टनकपुर : दूसरी बार मंडल अध्यक्ष बनने पर तुलसी कुंवर का पार्टी कार्यकर्ताओं नें स्वागत

टनकपुर/चम्पावत। सोमवार को भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में नव नियुक्त मण्डल अध्यक्ष तुलसी कुंवर का पार्टी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर नव नियुक्त मंडल अध्यक्ष तुलसी कुंवर ने कहा कि वह पार्टी की सच्चे व निष्ठावान कार्यकर्ता के रूप में कार्य करती रहेंगी तथा शीर्ष नेतृत्व के द्वारा उनको जो जिम्मेदारी दी गई है, उसका पूर्ण निष्ठा से निर्वहन करते हुए सभी को साथ लेकर चलेंगी। इस दौरान पालिकाध्यक्ष विपिन कुमार, रोहिताश अग्रवाल, नारायण सिंह महर, धर्मानंद पाण्डेय, हरीश हैसियत, धर्मपाल आर्य, अनिता यादव, विजेंद्र अग्रवाल, निशा वर्मा, मोहन सिंह, अक्षत अग्रवाल, गिरीश गहतोड़ी, अमजद हुसैन, निगम गुप्ता, मुकेश भट्ट, बिनोद गड़कोटी, किरन गहतोड़ी, रीता कलखुडिया, रिजवान हुसैन, सतीश सक्सेना, शानू गुरुरानी सहित तमाम भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

