क्राइमहरिद्वार

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर कारोबारी के बेटे से रंगदारी मांगने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

उत्तरी हरिद्वार के हार्डवेयर कारोबारी के पुत्र से लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर रंगदारी मांगने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। रंगदारी गैंगस्टर के किसी गुर्गे ने नहीं बल्कि गंगा में बीनने वाले और चाय की दुकान चलाने वाले दो लोगों ने मांगी थी। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से दो मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। रायवाला के कारोबारियों को भी दोनों ने ही धमकी देकर रकम मांगी थी। एसएसपी अजय सिंह ने खुलासा करने वाली टीम की पीठ थपथपाई है।

एसएसपी अजय सिंह के मुताबिक हार्डवेयर कारोबारी संतोष महेश्वरी के पुत्र शिवेश महेश्वरी से पहले नौ मार्च को कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर धमकी देते हुए 20 लाख की रंगदारी मांगी गई थी। जिसकी जांच चल ही रही थी, लेकिन शुक्रवार शाम फिर से दो नंबरों से कॉल और टेक्स्ट मैसेज कर धमकी देते हुए सोना मांगा गया। जबकि रायवाला हरिपुर कलां के हार्डवेयर कारोबारी अरविंद कुमार, हरिपुर कलां के पूर्व प्रधान एवं प्रॉपर्टी डीलर प्रेम लाल शर्मा को भी उन्हीं नंबरों से धमकी मिली। एसएसपी ने स्पेशल पुलिस टीम का गठन कर खुलासा करने के निर्देश दिए।

विशेष टीम ने मोबाइल नंबरों की सीडीआर निकालते हुए अलग-अलग बिंदुओं पर जांच करते हुए आरोपियों को चिहि्न्त कर लिया। रविवार को शहर कोतवाली प्रभारी भावना कैंथोला, खड़खड़ी चौकी प्रभारी खेमेंद्र गंगवार ने आरोपी वीरेंद्र उर्फ छोटा सुनार निवासी हरिपुर कला रायवाला व गोविंद बाबा निवासी हिल बाईपास खड़खड़ी को गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली प्रभारी भावना कैंथोला ने बताया कि दोनों आरोपी आपस में शराब का नशा करते हैं। दोनों ने मोटी रकम कमाने के लिए लॉरेंश बिश्नोई के नाम पर रंगदारी मांगने की योजना बनाई और फिर कारोबारियों को फोन पर धमकी देते हुए चौथ मांगी।

ऐसे प्राप्त किए तीनों कारोबारियों के नंबर
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि आरोपियों ने शराब पीने के दौरान पहले रंगदारी मांगने की योजना बनाई। इसके बाद उन्हें हार्डवेयर कारोबारी के पास मोटी रकम आने की जानकारी मिली। जिसके बाद दोनों ने दुकान के बोर्ड से कारोबारी का नंबर प्राप्त किया और फोन कर धमकी दी। जबकि रायवाला के कारोबारी का नंबर बोर्ड पर नहीं मिला। उनके स्कूल से नंबर प्राप्त किए। पहले नौ मार्च को तीनों को एक साथ धमकी दी और फिर शुक्रवार को धमकी दी गई।