खेत से चोरी हो गए ढ़ाई लाख के टमाटर, रिपोर्ट दर्ज
टमाटर के दाम देशभर में लगातार बढ़ते जा रहे हैं। टमाटर आम आदमी के बस से दूर हो रहा है। इसके साथ ही टमाटर की खेती करने वालों की भी चिंता बढ़ने लगी है। क्योंकि टमाटर खेतों से चोरी होने लगे हैं। कर्नाटक के हसन जिले से यह हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक किसान ने आरोप लगाया कि उसके खेत से 2.5 लाख रुपये के टमाटर चोरी हो गए। महिला किसान धरानी ने कहा कि फसल को काटकर बाजार में ले जाने की योजना बना रही थे। बेंगलुरू में कीमत 120 रुपये प्रति किलोग्राम से ऊपर पहुंच गई।
उन्होंने कहा, ‘सेम की फसल में भारी घाटा हुआ और टमाटर उगाने के लिए कर्ज लिया था। हमारी फसल अच्छी हुई और कीमत भी अधिक थी।’ धरानी का कहना है कि चोरों ने 50-60 बोरी टमाटर के अलावा बाकी खड़ी फसल भी नष्ट कर दी। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, हलेबीडु पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की गई है।