क्राइमचंपावतनवीनतमबनबसा

बनबसा में बाइक से स्मैक तस्करी कर रहे दो गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

बनबसा/चम्पावत। नशामुक्त उत्तराखंड अभियान के क्रम में बनबसा पुलिस ने दो तस्करों को मोटरसाइकिल में 3.25 ग्राम स्मैक परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया है। उनकी बाइक को सीज किया गया है।

पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने सभी थाना कोतवाली प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम करने के निर्देश दिए हैं। इसी क्रम मे 3 दिसंबर को बनबसा पुलिस ने स्ट्रांग फार्म क्षेत्र से बाइक संख्या UK03TA/1880 बजाज प्लेटिना में 2 अभियुक्तों को 3.25 ग्राम स्मैक परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया। थाना बनबसा में दोनों के खिलाफ धारा 8/21/60 एनडीपीएस अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया है।

पकड़े गए तस्करों में शुभम श्रीवास्तव पुत्र सुरेन्द्र श्रीवास्तव, निवासी वार्ड नं.- 05, मीना बाजार, थाना बनबसा उम्र 28 वर्ष और रोहन लाल पुत्र स्व.तेज राम, निवासी वार्ड नं.- 04, लाईन पार थाना बनबसा, जिला चम्पावत, उम्र 54 वर्ष शामिल हैं। पकड़ने वाली टीम में उ.नि. जितेन्द्र सिंह बिष्ट थाना बनबसा, मुख्य आरक्षी प्रकाश सिंह रैंसवाल, आरक्षी अनिल कुमार शामिल रहे।