बनबसा में 05.70 ग्राम स्मैक व नशे के 600 इंजेक्शन के साथ दो गिरफ्तार, 40 रुपये का इंजेक्शन नेपाल में बिकता है भारी कीमत पर
बनबसा। पुलिस नशे के सौदागारों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। ड्रग फ्री देवभूमि अभियान 2025 के क्रम में बनबसा क्षेत्र में पुलिस व एसओजी टीम ने नशे के 600 इंजेक्शन (रैक्सोजैसिक व फैमारगन इंजेक्शन) व 05.70 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। साथ ही एक मोटर साइकिल सीज की है।
एसपी अजय गणपति के निर्देश पर पुलिस लगातार चेकिंग व अभियान चलाए हुए है। इसी क्रम में शनिवार को बनबसा क्षेत्र में एसओ लक्ष्मण सिंह जगवाण व एसओजी प्रभारी मनीष खत्री के नेतृत्व में चौकी शारदा बैराज पुलिस टीम व एसओजी टीम द्धारा संयुक्त चैकिंग के दौरान मलेरिया नाला बैराज बन्धा मार्ग पर बाइक नंबर म2प/237 में सवार 02 व्यक्तियों राहुल सुनाम पुत्र गणेश सुनाम उम्र 26 वर्ष व सूर्य विक्रम शाह पुत्र वीर बहादुर शाह निवासी वार्ड नंबर 18 महेन्द्र नगर जिला कंचनपुर नेपाल के पास से नशे के इंजेक्शन व स्मैक बरामद हुई। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस ने बताया कि अभियुक्त सूर्य विक्रम शाह के पास से 170 अदद Bhuprenorphine Injection IP REXOGESIC (रैक्सोजैसिक), 170 अदद Promethazine Injection PHENERGAN (फैमारगन), 03.35 ग्राम स्मैक बरामद हुई। साथ ही अभियुक्त राहुल सुनाम के पास से 130 अदद Bhuprenorphine Injection IP REXOGESIC (रैक्सोजैसिक), 130 अदद Promethazine Injection PHENERGAN (फैमारगन) व 02.35 ग्राम स्मैक बरामद हुई। दोनों के खिलाफ थाना बनबसा में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21/60 में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
अभियुक्तगणों ने पूछताछ में बताया कि यह नशीले इंजेक्शन व स्मैक पीलीभीत से लेकर आए हैं, जो बनबसा बॉर्डर के रास्ते नेपाल ले जाने की फिराक में थे। पीलीभीत में यह नशे के इंजेक्शन अभियुक्त गणों को नेपाली मूल के मूसा नामक व्यक्ति ने लाकर दिए थे। महेंद्रनगर पहुंचने पर उन्हें भी नशे के इंजेक्शन व स्मैक मिलनी थी। अभियुक्तों ने यह भी बताया कि वह नशे की इंजेक्शन लगभग 40 भारतीय मुद्रा में खरीदते हैं, जो महेंद्रनगर नेपाल के आसपास के क्षेत्र में 600-700 रुपयों के हिसाब से बेचे जाते हैं। पुलिस के अनुसार अभियुक्तगण काफी लम्बे समय से तस्करी में लिप्त हैं। तस्करों के सम्पर्क की जांच की जा रही है।
पुलिस ने बताया कि जनपद के बॉर्डर पर अब तक पकड़ी गयी नशे के इंजेक्शन की यह सबसे बड़ी रिकवरी है। बरामद इंजेक्शन की कीमत 02 लाख रुपए व स्मैक की कीमत करीब 50 हजार रुपये है। एसपी ने नशा तस्करों को गिरफ्तार करने वाली टीम के उत्साहवर्धन को पुरस्कार की घोषणा की है। पुलिस टीम में शारदा बैराज चौकी प्रभारी ललित पांडेय, हे0 का0 गणेश सिंह SOG, हे0 का0 मतलूब खान SOG, हे0 का0 जगवीर सिंह, हे0 का0 रघुनाथ गोस्वामी, का0 नवल किशोर SOG शामिल रहे।