क्राइमनवीनतमनैनीताल

हल्द्वानी में पकड़े गए स्कूटी सवार दो चरस तस्कर, एक किलो से अधिक चरस हुई बरामद

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। पुलिस व एसओजी की टीम ने एक किलो पांच ग्राम चरस के साथ दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। कोतवाल हरेन्द्र चौधरी के नेतृत्व में महिला उपनिरीक्षक कुमकुम धानिक ने मय पुलिस बल ठण्डी सड़क संस्कृति कला केन्द्र महाविद्यालय हल्द्वानी में चैकिंग के दौरान स्कूटी संख्या यूके04एएन/3881 में दो व्यक्तियों के कब्जे से 01 किलो 05 ग्राम चरस बरामद करने के साथ ही उन्हें गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों के विरूद्ध कोतवाली हल्द्वानी में धारा 8/20/29 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

पूछताछ के दौरान आरोपी अनीश द्वारा बताया गया कि वो अलीगढ का रहने वाला है, जहां पर पहाड़ की चरस काफी महंगे दामों में बिकती है। इस बीच अनीस पहाड़ आया था। इस दौरान उसकी मुलाकात सुरेश निवासी ओखलकाण्डा से हुई और दोनों की जान-पहचान हो गई। उसने सुरेश से चरस खरीदने के लिये सम्पर्क किया फिर सुरेश ने चरस की व्यवस्था की और अपने दोस्त विक्रम के हाथों चरस अनीस को सप्लाई करने के लिए हल्द्वानी भेज दिया। अभियोग में फरार अभियुक्त सुरेश के संबंध में धारा 29 एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत् विवेचनात्मक कार्यवाही की जा रही है।

पुलिस ने मौ0 अनीश पुत्र मौ0 रसीद निवासी आफताब मंजिल कालोनी आफसा सुलेमान सिविल लाईन मुस्लिम यूनिर्वसिटी के पास शमसाद मार्केट थाना सिविल लाईन जिला अलीगढ उ0प्र0 उम्र 30 वर्ष, विक्रम सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी ग्राम कोटली ओखलकांडा थाना खनस्यू जिला नैनीताल को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से 01 किलो 05 ग्राम चरस व चरस खरीदने के लिये प्रयुक्त 57400 रुपए व चरस की तस्करी में प्रयुक्त वाहन स्कूटी संख्या यूके04 एएन 3881 बरामद हुई। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में महिला उपनिरीक्षक कुमकुम धानिक चौकी प्रभारी भोटिया पडाव, हेड कांस्टेबल संजीत राणा कोतवाली हल्द्वानी, अशोक सिंह एसओजी शामिल थे।