शिक्षा विभाग के दो लिपिकों ने किया खेला, दोनों को किया गया निलंबित, जानें किस तरह की वित्तीय अनियमितता
देहरादून/पौड़ी। शिक्षा विभाग के दो लिपिकों को वित्तीय अनियमितता के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। जिसमें से एक लिपिक को बीआईओ दफ्तर पाबौ से वहीं दूसरे लिपिक को डीआईओ बेसिक दफ्तर पौड़ी से अटैच कर विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं। बता दें मृतक आश्रित कोटे के तहत दोनों लिपिक नौकरी में तैनात थे। एडी बेसिक गढ़वाल मंडल ने दोनों लिपिकों के निलंबन को पुष्टि की है।
प्रारंभिक जांच के दौरान यह सामने आया कि वित्तीय अनियमितता तब भी हुई थी, जब यह अपने मूल विद्यालय से ट्रांसफर हो गए थे। अपर निदेशक प्रारंभिक शिक्षा गढ़वाल मंडल वीएस रावत का कहना है कि एक लिपिक को मंडल स्तर से तो दूसरे लिपिक को मुख्यालय स्तर से निलंबित किया गया। साथ ही इस मामले की विस्तृत जांच मंडल स्तर पर बीआईओ पाबौ के साथ ही सहायक वित्त अधिकारी को सौंपी गई है। यह मामला 2021 का है। प्रारंभिक जांच में और भी कई खुलासे हुए हैं।
जांच के दौरान यह सामने आया कि जब दोनों लिपिक पाबौ के जीआईसी चैंपेश्वर में तैनात थे, तब उन्होंने अपने- अपने पिता के इंश्योरेंस की आड़ में वह वेतन भी निकाल दिया जो पहले ही निकल चुका था। बता दें इस पूरे मामले की प्रारंभिक जांच बीआईओ पाबौ द्वारा की गई। जिसमें प्रथमदृष्टा वित्तीय अनियमितता की पुष्टि हुई।
जिसके बाद लिपिक दीपक को एडी बेसिक मुख्यालय और दूसरे लिपिक मनीष को एडी बेसिक गढ़वाल मंडल ने निलंबित कर दिया है। एडी बेसिक वीएस रावत ने जानकारी दी कि मनीष को बीईओ दफ्तर पाबौ से जबकि दीपक को डीईओ बेसिक के दफ्तर से अटैच कर दिया गया है। मंडल स्तर पर सहायक वित्त अधिकारी और बीईओ पाबौ को शामिल करते हुए अब विस्तृत जांच के आदेश भी जारी कर दिए गए है। जांच रिपोर्ट के बाद आगे कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
वहीं दूसरी ओर स्कूल बंद रखने पर प्राइमरी शिक्षक को निलंबित करने की भी खबर सामने आई है। दरअसल अपर निदेशक प्रारंभिक शिक्षा गढ़वाल मंडल वीएस रावत का कहना है कि कुछ दिन पूर्व प्राथमिक विद्यालय मथाली में स्कूल बंद पड़ा मिला था। जिसके बाद डीआईओ बेसिक उत्तरकाशी ने प्राथमिक विद्यालय मथाली में कार्यरत सहायक अध्यापक को निलंबित करते हुए उप शिक्षा अधिकारी चिन्यालीसौंड के दफ्तर से अटैच कर दिया है। वीएस रावत ने शिक्षक के निलंबन की पुष्टि की है। साथ ही शिक्षक को आरोप पत्र अलग से दिया गया है। एडी बेसिक का कहना है कि शिक्षक पर छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने और नशे में स्कूल आते हुए स्कूल बंद रखने जैसे आरोप है। जांच में आरोपों की पुष्टि होने के बाद सहायक अध्यापक आशुतोष भट्ट को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर उप शिक्षाधिकारी चिन्यालीसौंड से अटैच कर दिया गया है।