वनराजि समुदाय की दो बालिकाओं ने आवासीय विद्यालय में लिया दाखिला
टनकपुर/चम्पावत। वनराजि यानी कि वन रावत समुदाय की दो बालिकाओं ने कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में कक्षा नौ में दाखिला लिया है। यह पहला मौका जब वनराजि समुदाय की लड़कियों ने इस आवासीय विद्यालय में प्रवेश हासिल किया है। दोनों वनराजि ग्राम खिरद्वारी की रहने वाली हैं।

आवासीय विद्यालय की वार्डन प्रेमा ठाकुर ने बताया कि विद्यालय प्रबंधन लंबे समय से वनराजि समुदाय की बालिकाओं को विद्यालय से जोड़ने के लिए प्रयासरत था। प्रबंधन चाहता था कि इस समुदाय की बालिकायें दुर्गम क्षेत्र से बाहर निकलकर अच्छी शिक्षा ग्रहण करें। साथ ही सरकार द्वारा बालिका शिक्षा के लिए प्रदत की जाने वाली सुविधाओं का लाभ उठाकर अपना भविष्य संवार सकें।
इन बालिकाओं के विद्यालय आगमन पर उनका विद्यालय के स्टाफ व अध्ययनरत अन्य बालिकाओं ने उनका तिलक लगाकर स्वागत किया तथा उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। वार्डन ने बताया कि इन बालिकाओं के नाम बीना व सरु हैं तथा इनके माता-पिता दुर्गम ग्राम में रहकर खेती-बाड़ी कर अपना जीवन यापन करते हैं। इन बालिकाओं को दाखिला दिलाने में राजकीय प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका चंद्रकला पोखरिया का भी योगदान रहा है। विद्यालय में जिले के पर्वतीय इलाकों की 150 बालिकायें शिक्षा ग्रहण कर रही हैं।
