युवाओं के दो गुट आपस में भिड़े, एक घायल, पुलिस ने दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया

लोहाघाट के पंचेश्वर टैक्सी स्टैंड में किसी बात को लेकर युवाओं के दो गुट आपस में भिड़ गए। मारपीट में एक युवक घायल हो गया। घटना शुक्रवार देर रात की बताई जा रही है। लोहाघाट थाने के एसओ मनीष खत्री ने बताया कि बाराकोट ब्लॉक के काकड़ निवासी कमल सिंह अधिकारी ने लोहाघाट थाने में तहरीर देते हुए बताया कि लोहाघाट निवासी अनिल सिंह व संजय ने उनकी स्कूटी में अपनी अपाचे बाइक से टक्कर मार दी। इसके बाद उस पर व उसके भाई पर हमला कर घायल कर दिया। स्कूटी के साथ ही मोबाइल भी तोड़ दिया। एसओ खत्री ने बताया कमल सिंह की तहरीर पर अनिल वह संजय के खिलाफ लोहाघाट थाने में धारा 279, 323, 324, 352 व 427 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच एसआई कुंदन सिंह बोहरा कर रहे हैं।

