उत्तराखण्डउधमसिंह नगरक्राइमनवीनतम

ऊधमसिंह नगर में 82 लाख रुपये की स्मैक के साथ दो अंतर्राज्यीय नशा तस्कर गिरफ्तार, एसटीएफ ने पुलभट्टा थाना क्षेत्र से की गिरफ्तारी

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। उत्तराखंड एसटीएफ की एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) की कुमाऊं यूनिट ने जनपद ऊधमसिंह नगर के पुलभट्टा थाना क्षेत्र से करीब 82 लाख रुपए की स्मैक के साथ दो अंतर्राज्यीय नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है।

एएनटीएफ ने इस वर्ष अब तक 06.714 किलो स्मैक, 19.808 किलो चरस, 5.322 किलो अफीम, 300 किलो डोडा पोस्त, एमडी 07 ग्राम मादक द्रव्यों की बरामदगी के साथ ही 43 तस्करों को गिरप्तार किया है।

अपर पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह के पर्यवेक्षण में सीओ एसटीएफ कुमाऊं आरबी चमोला के निर्देशन तथा प्रभारी निरीक्षक एसटीएफ (एएनटीएफ) कुमाऊं यूनिट पावन स्वरूप के नेतृत्व में कल देर शाम को उत्तराखंड एसटीएफ की एएनटीएफ टीम ने थाना पुलभट्टा क्षेत्र में स्थानीय पुलिस को साथ लेकर सेल्स टैक्स ऑफिस पुलभट्टा के पास से दो स्मैक तस्करों वीरपाल और शेर सिंह को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से कुल 275 ग्राम स्मैक बरामद हुई।

अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि वे यह स्मैक चन्द्रसेन पुत्र छोटे लाल निवासी किनोना थाना अलीगंज बरेली से लाये थे तथा इसे ऊंचे दामों पर पुलभट्टा, किच्छा, रुद्रपुर आदि क्षेत्र में बेचने जा रहे थे। दोनों अभियुक्त काफी समय से बरेली, मीरगंज, फतेहगंज से स्मैक लाकर रुद्रपुर, सितारगंज, किच्छा, पुलभट्टा क्षेत्र में सप्लाई कर रहे थे।

अभियुक्त
1- वीरपाल पुत्र भूपराम निवासी गुजरु पोस्ट मजिमा थाना विषादगंज जिला बरेली से 112 ग्राम स्मैक बरामद हुई।
2- शेर सिंह पुत्र रामचंद्र निवासी किनोना पोस्ट कुंडलिया फैजलापुर थाना अलीगंज जिला बरेली से 163 ग्राम स्मैक बरामद हुई।