उत्तराखण्ड

नाबालिगों को स्कूटी देने पर दो अभिभावक नपे, पुलिस ने किया 25-25 हजार का चालान

Ad
ख़बर शेयर करें -

नाबालिक वाहन चालकों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पिथौरागढ़ पुलिस ने चैकिंग के दौरान दो नाबालिग वाहन चालकों के वाहन सीज करते हुए अभिभावकों का 25 25 हजार रुपये का चालान किया है। पुलिस ने शऱाब पीकर वाहन चलाने पर एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर वाहन सीज किया तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर कुल 112 वाहन चालकों का किया चालान
सड़क दुर्घटनाओं में प्रभावी अंकुश लगाने को लेकर एसपी लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर नाबालिक वाहन चलाकों के विरुद्ध विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत गुरुवार को थानाध्यक्ष जाजरदेवल प्रताप सिंह नेगी के नेतृत्व में चौकी प्रभारी वड्डा जसवीर सिंह मय पुलिस टीम ने वड्डा क्षेत्र में चैकिंग के दौरान वाहन संख्या UK05D-4858 स्कूटी को रोका गया। स्कूटी को नाबालिक चला रहा था। इस पर नाबालिक वाहन चालक के अभिभावकों को बुलाकर धारा- 3/4/181/129/194D/199A/207 एमवी एक्ट के तहत 25 हजार रुपये का चालान करने के साथ ही वाहन सीज किया गया।
बेरीनाग में उपजिलाधिकारी अनिल कुमार शुक्ला एवं थानाध्यक्ष हेम चन्द्र तिवारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस टीम ने वाहन संख्या UK06AZ-4610 स्कूटी को रोका गया। उसे भी नाबालिक युवक चला रहा था। नाबालिक वाहन चालक के अभिभावकों को बुलाकर धारा- 3/4/181/199A/207 एम0वी0 एक्ट के अन्तर्गत 25 हजार का चालान कर वाहन को सीज किया गया। थानाध्यक्ष कनालीछीना मनोज सिंह धौनी ने चैकिंग के दौरान वाहन चालक मयंक सिंह पुत्र हरी सिंह दिगारी, निवासी- समतड़ा पाली थाना कनालीछीना उम्र- 37 वर्ष को शराब पीकर वाहन चलाने पर गिरफ्तार कर वाहन को सीज किया गया। इसके अलावा यातायात निरीक्षक प्रताप सिंह नेगी ने मय यातायात पुलिस व जनपद के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा अपने -अपने थाना/चौकी क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 112 वाहन चालकों के विरूद्ध चालान की कार्यवाही कर 02 वाहन सीज किये गये।

Ad
Ad