कोरोना # टनकपुर में हुई दो लोगों की मौत

टनकपुर। क्षेत्र में कोरोना संक्रमण की रफ्तार दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। कोरोना के चलते क्षेत्र में दो और लोगों की मौत हो गई है। जिसमें टनकपुर यूपीसीएल के रिटायर्ड जेई और क्षेत्र का एक वनकर्मी शामिल हैं। मृतक पूर्व जेई की जांच टनकपुर तो वनकर्मी की जांच हल्द्वानी में हुई थी। निधन पर पूरे टनकपुर शहर में शोक की लहर है। जानकारी के मुताबिक टनकपुर निवासी पूर्व रिटायर्ड जेई राकेश पांडेय बीते एक सप्ताह से बीमार चल रहे थे। उनका कोरोना टेस्ट टनकपुर में ही कराया गया था जिसमें वह पॉजिटिव निकले। तबीयत अधिक खराब होने के कारण परिजन उन्हें एसटीएच में ले गए। करीब 65 वर्षीय पांडेय की रविवार देर रात अचानक तबीयत खराब हुई और उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। वहीं करीब 55 वर्षीय वन विभाग में कार्यरत जाट फार्म टनकपुर निवासी चंदन राम का भी एसटीएच में कोरोना से निधन हो गया है।

