उत्तरकाशीउत्तराखण्डनवीनतमहादसा

सड़क हादसे में मेजर समेत दो लोगों का निधन, खाई में गिरी मिली बाइक, पुलिस मामले की जांच में जुटी

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के उत्तराकाशी जिले में सोमवार 24 जून दोपहर को बड़ा हादसा हो गया। यहां बाइक सवार दो लोग गहरी खाई में गिर गए। इस हादसे में दोनों लोगों की मौत हो गई। हादसे में मरने वालों में से एक भारतीय सेना का मेजर बताया जा रहा है।

पुलिस ने बताया कि सोमवार दोपहर को करीब 12.55 बजे उन्हें गंगोत्री नेशनल हाईवे पर डीएम स्लाइड गंगनानी के पास बाइक सवार दो लोगों के खाई में गिरने की सूचना मिली थी। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और खाई में गिरे दोनों बाइक सवार लोगों को ऊपर सड़क पर लेकर आई। इसके बाद दोनों को हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

पुलिस के मुताबिक मृतकों की शिनाख्त आशीष मिश्रा पुत्र अंबिका प्रसाद मिश्रा निवासी पारसी मोहल्ला इंदौर उम्र 47 और कचाडिया मीत पुत्र अश्विन भाई निवासी सूरत गुजरात उम्र 26 वर्ष के रुप में हुई है। आशीष मिश्रा के पास से जो आईडी कार्ड मिली है, उसके अनुसार वो भारतीय सेना में मेजर थे। हालांकि पुलिस अभी इसकी जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि दोनों उत्तराखंड घूमने आए थे और सोमवार को गंगोत्री धाम की ओर जा रहे थे। हादसा इतना भयानक था कि बाइक के खाई में गिरते ही हेलमेट भी चकनाचूर हो गया। हादसा कैसे हुआ इसको लेकर पुलिस जांच में जुटी हुई है।

Ad