हल्द्वानी के दो युवा पत्रकार सङक हादसे में घायल, हल्द्वानी के बेस अस्पताल में भर्ती
हल्द्वानी के युवा पत्रकार अंकित साह और दीपू अधिकारी सङक हादसे में घायल हो गए है। दोनों पत्रकारों को सोबन सिंह जीना बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक पत्रकार अंकित साह और दीपू अधिकारी कार से देहरादून गए थे। कल दे, रात वह देहरादून से हल्द्वानी के लिए निकले। तङके हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र के लामाचौङ में एक ट्रक ने कार को टक्कर मार, दी। इस हादसे में दोनों युवा पत्रकार घाय हो गए। उन्हें बेस अस्पताल भतीॅ कराया गया है। मुखानी के थानाध्यक्ष सुशील कुमार ने मौके पर पहुंच कर कार्रवाई शुरू की।