नवीनतमबनबसा

बनबसा में स्मैक के साथ दो युवक गिरफ्तार, बाइक सीज

ख़बर शेयर करें -

बनबसा। पुलिस व एसओजी की टीम ने आपरेशन क्रैक डाउन के तहत दो युवकों को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। उनके पास से बरामद बाइक को सीज किया गया है।
मंगलवार को भारत-नेपाल सीमा पर शारदा नदी वैकल्पिक मार्ग पर थाना बनबसा पुलिस और SOG की टीम ने संयुक्त चैकिंग के दौरान विनोद बहादुर पुत्र तिलक बहादुर निवासी ग्राम भासी वार्ड नं0 2 महेन्द्र नगर थाना जिपरखा जिला कंचनपुर उम्र 29 वर्ष व सुमित चौधरी पुत्र परमेश्वर चौधरी निवासी ग्राम भासी वार्ड नंबर 08 थाना जिपरखा उम्र 22 वर्ष को मो0 सा0 रजि0 नं0 सु.प.प्र.01 – 010प- 5772 CF- MOTO में 09.01 ग्राम स्मैक परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया। दोनों के खिलाफ धारा 8/21/60 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया है। दोनों ने पूछताछ में बताया कि वह नानकमत्ता से स्मैक ले जाकर नेपाल में बेचते है व स्वयं भी स्मैक का नशा करने के आदी हैं। पुलिस टीम में एसओ बनबसा लक्ष्मण सिंह, एसओजी प्रभारी मनीष खत्री, बैराज चौकी प्रभारी ललित पांडेय, हे0का0 मतलूब खान SOG, हे0 का0 गणेश सिंह SOG, हे0 का0 जगवीर सिंह, हे0 का0 संजय शर्मा शामिल रहे।