बनबसा में 120.30 ग्राम स्मैक के साथ यूएस नगर का तस्कर गिरफ्तार, पुलिस टीम को पुरस्कार की घोषणा


बनबसा। जिले में एसपी देवेंद्र पींचा के निर्देशन में नशीले पदार्थों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन क्रैक डाउन के तहत पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। बनबसा पुलिस व एडीटीएफ की टीम ने ऊधमसिंह नगर जिले के एक बड़े तस्कर को दबोच कर उसके पास से 120.30 ग्राम स्मैक बरामद की है। पकड़ी गई स्मैक की कीमत करीब 13 लाख रुपये आंकी गई है।
थाने में मामले का खुलासा करते हुए एसपी देवेंद्र पींचा ने बताया कि ऑपरेशन क्रैक डाउन के तहत थानाध्यक्ष बनबसा के नेतृत्व में थाना पुलिस तथा ADTF चम्पावत की संयुक्त टीम द्वारा चैकिंग / सुरागरसी / पतारसी करते हुए कैनाल गेट बनबसा में तबरेज अख्तर पुत्र अफजाल अहमद निवासी ग्राम पण्डरी थाना सितारगंज जिला उधम सिंह नगर को गिरफ्तार किया। उसके पास से 120.30 ग्राम स्मैक बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ धारा 8/21, FIR NO-75 / 2021 पंजीकृत किया गया है। उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। एसपी पींचा ने बताया कि सितारगंज निवासी तबरेज अख्तर व उसके साथी क्षेत्र के अन्य तस्करों को स्मैक सप्लाई करते रहे हैं। पुलिस टीम लंबे समय से तबरेज व उसके साथियों तथा नशे के अन्य सौदागरों की तलाश कर रही थी। इस मामले में पुलिस सतर्क दृष्टि रखे हुए थी। आज तबरेज ज्यादा मुनाफे के चक्कर में स्मैक लेकर बेचने के लिये नेपाल जा रहा था, तभी चैकिंग के दौरान पुलिस टीम द्वारा तबरेज को कैनाल गेट के पास 120.30 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। एसपी ने बताया कि इस वर्ष जनपद चम्पावत में अब तक 46 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 562.89 ग्राम स्मैक बरामद की जा चुकी है। भविष्य में भी चम्पावत पुलिस की नशे के विरुद्ध कार्यवाही जारी रहेगी। स्मैक तस्कर को गिरफ्तार करने वाली टीम में एसओ लक्ष्मण सिंह जगवाण, एसओजी प्रभारी मनीष खत्री, कांस्टेबल मतलूब खान, भुवन पांडेय, एडीटीएफ प्रभारी गोविंद सिंह बिष्ट, एसआई नवल किशोर, कांस्टेबल प्रवीण कुमार, नवल किशोर, दिनेश गिरी शामिल रहे। पुलिस टीम को एसपी ने 2500 रुपये व डीआईजी ने पांच हजार रुपये नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है।

