देहरादूननवीनतमहादसा

बेकाबू कार ने ले ली बुजुर्ग दुकानदार की जान, टक्कर मारने के बाद नदी में जा गिरी कार

ख़बर शेयर करें -

राजधानी देहरादून में एक तेज रफ्तार बेकाबू कार ने एक बुजुर्ग की जान ले ली। मामला दूधली डोईवाला हाईवे का है। एक बेकाबू स्विफ्ट कार ने बुजुर्ग दुकानदार को जोरदार टक्कर मार दी। इसके बाद कार रोड का डिवाइड तोड़कर कार सुसवा नदी में जा गिरी। हादसे में बुजुर्ग की दोनों टांगे बुरी तरह टूट गई और उनके सिर में भी गहरी चोट आई थीं।

हादसे के बाद मौके पर आसपास के लोगों का जमावड़ा लग गया। इसके बाद पुलिस को सूचना देने के साथ ही 108 मौके पर पहुंची और बुजुर्ग को किसी तरह सिनर्जी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं सुबह मिली जानकारी के अनुसार देर रात करीब 2:30 बजे बुजुर्ग ने अपने प्राण अस्पताल में त्याग दिए। सूत्रों के हवाले से आ रही खबरों के अनुसार गाड़ी में दो युवक मौजूद थे, जिनमें से एक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं दूसरा फरार होने में सफल रहा। हैरानी की बात यह है कि जिस गाड़ी ने बुजुर्ग को टक्कर मारी थी वह टिहरी नंबर की गाड़ी है और उसके पीछे पुलिस भी लिखा हुआ है। देहरादून पुलिस को यह शक है कि फरार होने वाला व्यक्ति पुलिसकर्मी भी हो सकता है। दूसरे युवक ने फरार होने से पहले गाड़ी के सभी कागज भी बड़ी चालाकी से उठा लिए थे। यह दोनों युवक बुजुर्ग को टक्कर मारते वक्त नशे में धुत्त बताए जा रहे हैं।