‘ऑपरेशन स्माइल’ के तहत बनबसा क्षेत्र से गुमशुदा महिला को रुद्रपुर से किया गया सकुशल बरामद

बनबसा। एसपी देवेंद्र पींचा आदेशानुसार पुलिस क्षेत्राधिकारी टनकपुर के पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट शारदा बैराज बनबसा के नेतृत्व में वर्तमान समय में प्रचलित अभियान ‘ऑपरेशन स्माइल’ के तहत एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट बनबसा द्वारा थाना बनबसा में पंजीकृत FIR N0- 63/23 से संबंधित गुमशुदा कविता (काल्पनिक नाम) निवासी देवीपुरा थाना बनबसा की खोजबीन बरामदगी हेतु अथक प्रयासों व सर्विलांस की मदद से मालूमात हुआ कि गुमशुदा वर्तमान समय में रुद्रपुर किसी फैक्ट्री में कार्य कर रही है। एएचटीयू टीम शारदा बैराज बनबसा तत्काल रुद्रपुर पहुंचकर फैक्ट्री में खोजबीन तलाश की गई जहां पर गुमशुदा को सकुशल बरामद किया गया। गुमशुदा के बरामद होने पर परिजनों ने खुशी व्यक्त की गई। बरामदगी करने वाली टीम में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट बनबसा व सर्विलांस टीम जनपद चम्पावत का योगदान रहा है।

