जनपद चम्पावतनवीनतमलोहाघाट / आस-पास

‘मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम के तहत डीएम ने लोहाघाट में वीर शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। गत 09 अगस्त से शुरू हुए ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान के तहत जिलाधिकारी नवनीत पाण्डे ने लोहाघाट में शहीद स्थल में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग। इस अवसर पर जिलाधिकारी, पूर्व सैनिकों व जनप्रतिनिधियों ने सर्वप्रथम शिलापट का अनावरण किया। इस अवसर पर अध्यक्ष जिला पंचायत ज्योति राय, अध्यक्ष नगर पालिका गोविन्द लाल वर्मा, जिलाधिकारी समेत आईटीबीपी, एसएसबी, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों महिलाओं, स्कूली बच्चों आदि द्वारा देश की आजादी के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले वीर शहीद जवानों की याद में 2 मिनट का मौन रख कर शहीदों को विनम्र श्रद्धांजली दी और उन्हें याद किया।

जिलाधिकारी ने कार्यक्रम स्थल शहीद स्मारक अमर ज्योति स्मारक में राष्ट्रीय ध्वज फहराया और दीप प्रज्वलित कर देश की आजादी के लिए अपनी प्राणों की आहूती देने वाले वीर सपूतों को याद किया। इस अवसर पर प्रशासन की ओर से वीर शहीदों के परिजनों को भी सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सैनानी स्व.तारादत्त उप्रेती के पोत्र नीलम उप्रेती, वीर शहीद स्व.शंकर दत्त राय जी की माता श्रीमती लक्ष्मी राय जी, शहीद लैफ्टिनेंट स्व. जगदीश चन्द्र राय जी के भाई मोहन चन्द्र राय जी को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। विगत दिनों तीलू रौतेली पुरूस्कार प्राप्त करने वाली लोहाघाट की शाम्भवी मुरारी को भी जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने वहा उपस्थित सभी को पंच प्रण तथा मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई। साथ ही जिलाधिकारी ने पौध रोपण भी किया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान के तहत स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर लोहाघाट में भव्य कार्यक्रम आयोजित हुआ है। जिसके लिए सभी बधाई के पात्र है। उन्होंने कहा गौरव सेनानियों के सम्मान में ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान की मूल भावना के तहत सभी ग्राम पंचायतों से मिट्टी एकत्रित कर दिल्ली कर्त्तव्य पथ पर ले जाई जाएगी। इससे पूर्व महिलाओं, स्कूली बच्चों, एसएसबी, आईटीबीपी आदि द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गई।

इस अवसर पर अध्यक्ष जिला पंचायत ज्योति राय, अध्यक्ष नगर पालिका लोहाघाट गोविन्द वर्मा, कमान्डेंट 36वीं बटालियन आईटीबीपी डीपीएस रावत, मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र सिंह रावत, उप जिलाधिकारी रिंकू बिष्ट, डिप्टी कमान्डेंट 5वीं बटालियन एसएसबी नितिन कुमार, पूर्व सैनिक लीग के अध्यक्ष उत्तम देव, रघुवर सिंह, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष लता वर्मा सहित विभिन्न विद्यालयों के बच्चों, वीर शहीदों के परिजन, स्थानीय महिलाएं आदि उपस्थित रहे।

Ad