चंपावतटनकपुरनवीनतम

टनकपुर में ककराली गेट के समीप पेड़ से लटका मिला अज्ञात शव, हड़कंप

Ad
ख़बर शेयर करें -

टनकपुर/चम्पावत। टनकपुर चम्पावत राष्ट्रीय राजमार्ग में ककराली गेट के समीप एक पेड़ में अज्ञात व्यक्ति का शव लटकता हुआ मिला है। जैसे ही लोगों को को पेड़ में लटकता हुआ व्यक्ति दिखाई दिया, उनमें हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर उप जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रख दिया है। कोतवाल चेतन रावत ने बताया कि घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद ऐसा प्रतीत हो रहा है कि व्यक्ति जंगली जानवरों की डर से पेड़ पर चढ़कर अपनी जान बचा रहा होगा। बाद में नीचे उतरते वक्त उसका पहना हुआ कोई कपड़ा पेड़ पर अटक गया होगा, उसका ही फंदा बनने से व्यक्ति की मौत हो गई होगी। मरने वाले की उम्र करीब 40 वर्ष रही होगी। शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। जिसके लिए प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। घटना की सूचना आसपास के थानों की पुलिस को दी जा रही है। मौत के असल कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद लग सकेगा।