उत्तराखण्डखेलनवीनतमनैनीताल

हल्द्वानी : 38वें नेशनल गेम्स का समापन समारोह आज, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे शिरकत

Ad
ख़बर शेयर करें -

सीएम धामी ने 38वें राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह की तैयारियों को परखा

Ad Ad

हल्द्वानी/उत्तराखंड। प्रदेश में चल रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों का समापन आज हल्द्वानी के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में होगा। इस मौके पर गृहमंत्री अमित शाह, मेघालय के मुख्यमंत्री और सीएम पुष्कर सिंह धामी के अलावा उत्तराखंड सरकार के मंत्रियों समेत देश की कई जानी-मानी हस्तियां शामिल होंगी। कार्यक्रम को लेकर पुलिस-प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। इसी बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खेल मंत्री रेखा आर्य और जिलाधिकारी वंदना सिंह के साथ हल्द्वानी के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम पहुंचे, जहां उन्होंने सभी तैयारियों का जायजा लिया।

बता दें कि समापन समारोह में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, उत्तराखंड सरकार के मंत्रियों समेत देश की कई जानी-मानी हस्तियां शामिल होंगी। इसके अलावा समापन समारोह में मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा शामिल होंगे। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा को 39वें राष्ट्रीय खेल का ध्वज सौंपेंगे। 38वें राष्ट्रीय खेलों के समापन के मौके पर करीब 15000 से अधिक लोग पहुंचेंगे। ऐसे में कार्यक्रम की तैयारियों का निरीक्षण करने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खेल मंत्री रेखा आर्य और जिलाधिकारी वंदना सिंह के साथ हल्द्वानी के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम पहुंचे। इसी बीच उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि समापन समारोह भव्य और ऐतिहासिक होना चाहिए। जिससे उत्तराखंड की पहचान विश्व स्तर पर की जाए।

वहीं पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ बीते सायं हल्द्वानी के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम पहुंचे, जहां उन्होंने समारोह आयोजित स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया। साथ ही डीजीपी ने सुरक्षा व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया। इस दौरान डीजीपी दीपम सेठ ने कहा कि सुरक्षा को लेकर कुमाऊं और गढ़वाल मंडल के पुलिस कर्मियों-अधिकारियों को लगाया गया है। इसके अलावा पैरामिलिट्री फोर्स की चार कंपनियों को भी तैनात किया गया है, जो सुरक्षा व्यवस्था को देखेगी. सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर फाइनल रिहर्सल भी किया गया है। इसके अलावा पुलिस के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उचित दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। इसके अलावा ड्यूटी में लगाए गए पुलिसकर्मियों की ब्रीफिंग भी की गई।

साथ ही जिन पॉइंट पर पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है, वहां ड्यूटी को गंभीरता से करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा वीआईपी कार्यक्रम को देखते हुए शहर में रूट डाइवर्ट किया गया है। गौरतलब है कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह करीब 3 बजे आर्मी हेलीपैड हल्द्वानी पहुंचेंगे। जहां जगह-जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ फूल मालाओं से उनका स्वागत किया जाएगा। इसके बाद गृहमंत्री अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम पहुंचेंगे। जहां गृहमंत्री नेशनल गेम्स के समापन कार्यक्रम में भाग लेंगे। इस दौरान गृहमंत्री अमित शाह मेडल प्राप्त खिलाड़ियों से मुलाकात कर उन्हें सम्मानित करेंगे।

बरेली से इस समय आर्मी हैलीपैड पहुंचेंगे अमित शाह

हल्द्वानी। केन्द्रीय गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह आज शुक्रवार 14 फरवरी को हल्द्वानी में राष्ट्रीय खेलों के समापन में पहुंच रहे हैं। शाह आज अपराह्न 3ः10 बजे बरेली एयरपोर्ट से प्रस्थान कर 3ः40 बजे आर्मी हैलीपैड हल्द्वानी पहुचेंगे। तिकोनिया से नरीमन चौराहे तक अमित शाह का रोड़ शो होगा। इस दौरान सड़क के दोनों ओर लोग खड़े होकर कुमाऊं की संस्कृति में गृह मंत्री का भव्य स्वागत करेंगे। जिसकी तैयारियां चल रही हैं। गृहमंत्री शाह कार द्वारा प्रस्थान कर 4 बजे अन्तरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स काम्लेक्स गौलापार पहुचकर 38वें राष्टीय खेलों के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग करेंगे। अमित शाह 5ः25 बजे गौलापार हैलीपैड से बरेली एयरपोर्ट को रवाना होेंगे। यह जानकारी अपर जिलाधिकारी एफआर चौहान ने दी है।

नेशनल गेम्स मेडल टैली में टॉप पर सर्विसेज

38वें राष्ट्रीय खेलों में मेडल टैली में सर्विसेज स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड पहले नंबर पर है। सर्विसेज स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड ने 68 गोल्ड, 26 सिल्वर और 27 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं। सर्विसेज ने अभी तक 121 मेडल जीते हैं। महाराष्ट्र 54 गोल्ड, 71 सिल्वर और 73 ब्रॉन्ज मेडल के साथ दूसरे नंबर पर है। महाराष्ट्र ने सबसे ज्यादा 198 मेडल जीते हैं। हरियाणा 48 गोल्ड, 47 सिल्वर और 58 ब्रॉन्ज मेडल के साथ तीसरे नंबर पर है। हरियाणा के पास 153 मेडल आ चुके हैं। बात उत्तराखंड की करें तो उत्तराखंड 102 मेडल जीतने के बाद 7वें नंबर पर काबिज है। उत्तराखंड 24 गोल्ड, 35 सिल्वर और 43 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं।

Ad