उत्तराखण्डचंपावतजनपद चम्पावत

कल 16 अगस्त को केंद्रीय राज्यमंत्री अजय टम्टा करेंगे बग्वाल मेले का शुभारंभ

ख़बर शेयर करें -

जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय ने कहा सभी तैयारियां पूरी, रक्षाबंधन के दिन 19 अगस्त को होगी बग्वाल

ज्योति राय, अध्यक्ष जिला पंचायत चम्पावत

देवीधुरा/चम्पावत। सुप्रसिद्ध मां बाराही धाम देवीधुरा के विख्यात बग्वाल मेले का शुभारंभ कल शुक्रवार 16 अगस्त को सांगी पूजन के साथ होगा। मेले का शुभारंभ केंद्रीय राज्यमंत्री अजय टम्टा करेंगे। वहीं जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय ने बताया है कि मेले की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।


मेले का शुभारंभ केंद्रीय राज्यमंत्री अजय टम्टा पूर्वान्ह 11 बजे मेले का शुभारंभ करेंगे। वे 16 अगस्त को धानाचुली (नैनीताल) से पूर्वाह्न 10:00 बजे प्रस्थान कर अपराह्न 12:30 बजे देवीधूरा (चम्पावत) पहुंचेंगे तथा उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध मां बाराही धाम में आयोजित होने वाले बग्वाल मेले का उद्घाटन करेंगे। इसके पश्चात अपराह्न 2:30 बजे वह देवीधुरा (चम्पावत) से प्रस्थान कर 3:30 बजे लोहाघाट में लोक निर्माण विभाग के अतिथि गृह में स्थानीय जनों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं से भेंट वार्ता कर 4:30 बजे लोहाघाट (चम्पावत) से पिथौरागढ़ के लिए प्रस्थान करेंगे।


वहीं आयोजक संस्था जिला पंचायत की अध्यक्ष ज्योति राय ने बताया कि मेले की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। रक्षाबंधन के दिन 19 अगस्त को फल फूलों से बग्वाल खेली जाएगी। मेले के दौरान 11 दिनों तक विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान संपन्न किए जाएंगे। मंदिर कमेटी के अध्यक्ष मोहन सिंह बिष्ट ने बताया कि 16 अगस्त को सांगी पूजन के साथ केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा मेले का औपचारिक शुभारंभ करेंगे। 18 अगस्त को मंदिर परिसर में रोटरी क्लब हल्‌द्वानी रक्तदान शिविर लगाएगा। मेले के दौरान सांस्कृतिक संध्या भी होगी। 19 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन होने वाली बग्वाल में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार तीसरी बार मुख्य अतिथि होंगे। उनके साथ कई कैबिनेट मंत्रियों के रहने की भी उम्मीद जताई जा रही है। 20 अगस्त को मां ब्रज बाराही की रथयात्रा निकलेगी। समाज कल्याण विभाग की ओर से 21 अगस्त को बहुद्देशीय शिविर का आयोजन किया जाएगा। 22 अगस्त को सेंट्रल अस्पताल हल्‌द्वानी की ओर से आंखों का कैंप लगाया जाएगा। 26 अगस्त को जन्माष्टमी के दिन झांकी के साथ मेले का समापन होगा।