केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने किया खैरना पुल का लोकार्पण, 1003.77 लाख से बना है 70 मीटर लंबा पुल
खैरना/गरमपानी। केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने शुक्रवार को खैरना-रानीखेत मोटर मार्ग पर कोसी नदी में बने स्टील गर्डर मोटर ब्रिज का लोकार्पण किया। 70 मीटर लंबा पुल 1003.77 लाख की लागत से बना है। इसके साथ ही राज्य मंत्री भट्ट ने विकास खंड बेतालघाट में मझेड़ा ब्यासी पम्पिंग पेयजल योजना का लोकार्पण किया। जिसकी लागत 499.55 लाख है।
इस मौके पर केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा की इस महत्वपूर्ण ब्रिज के बनने से उत्तराखंड के लोगों के साथ ही पर्यटकों को इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि खैरना के समीप कोसी नदी पर दस करोड़ रुपये से भी अधिक की लागत से बने 70 मीटर स्पान लंबाई के पुल जो कि नैनीताल जिले को रानीखेत होते हुए चारधाम में एक महत्त्वपूर्ण धाम बद्रीनाथ को जोड़ता है। उन्होंने कहा कि 1837 में बना पुल काफी जर्जर हो चुका था, इसलिए सामरिक दृष्टि से सरकार ने 2 साल पहले नए पुल बनाने हेतु कार्य शुरू हो गया था। मंत्री भट्ट ने कहा कि ब्रिज बनने से आवाजाही सुगम होगी। वहीं आए दिन लगने वाले जाम से भी लोगों को निजात मिल सकेगी। केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने कहा की पुल निर्माण होने से पर्यटन व्यवसाय को भी गति मिलेगी। शुक्रवार को मंत्री श्री भट्ट द्वारा सिडकुल भीमताल में मैसर्स कुमाऊ ग्लेशियर एक्वा कम्पनी का उद्घाटन भी किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक सरिता आर्या, प्रमोद नैनवाल, जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, मण्डल अध्यक्ष सोबन सिंह, राकेश कपिल, भगवत सिंह, कुंदन सिंह चिलवाल, लक्ष्मण खाती के साथ ही अपर जिलाधिकारी शिवचरण द्विवेदी, अधीक्षण अभिंयता एनएच अरुण कुमार, अधिशासी अभियंता विजय कुमार,तहसीलदार मनीषा बिष्ट के साथ ही गणमान्य एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।