उत्तराखण्डचंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

अनोखा प्रदर्शन : भ्रष्टाचार के आरोपियों का श्राद्ध व तर्पण किया, मुंडन भी किया

Ad
ख़बर शेयर करें -

दूबड़ सहकारी समिति में गबन, कर्ज में धांधली और किसानों के बीमा में अनियमितता का मामला, दूसरे दिन हुई जन सुनवाई में 20 किसानों के बयान दर्ज हुए

Ad

पाटी/चम्पावत। पाटी तहसील क्षेत्र के टाक खंदक में आंदोलन कर रहे किसानों ने गुरुवार 17 अप्रैल को सरकार का पुतला दहन करने के साथ श्राद्ध और तर्पण किया। भ्रष्टाचार के आरोपी सहकारी समिति के अधिकारी और अन्य आरोपियों का तर्पण आनंद बल्लभ भट्ट ने किया। जबकि बालीराम ने मुंडन किया। वहीं किसान नेता नरेंद्र उत्तराखंडी ने आरोप लगाया कि किसान 4 मार्च से आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन 45 दिन बीतने के बावजूद किसानों की मांगों का समाधान नहीं हो सका है। अन्नादाता अपने साथ होने वाली नाइंसाफी को बर्दास्त नहीं करेगा।

पाटी विकासखंड की दूबड़ सहकारी समिति में दुबड़ सहकारी समिति में गड़बडिय़ों, कर्ज में धांधली और किसानों के फसल बीमा में अनियमितता के आरोपों पर कार्रवाई की मांग को लेकर किसान 45वें दिन भी डटे रहे। धरना देने वालों में खुशाल सिंह बोहरा, केशवदत्त भट्ट, खष्टी बल्लभ सकलानी, कमल जोशी, श्याम सिंह बोहरा, केशवराम, चेत सिंह, त्रिभुवन सकलानी, रघुवर दत्त जोशी, पुष्षा देवी, शांति देवी, नरेश राम, काशीराम, प्रमोद राम, लछ राम, कृष्ण राम, श्याम राम, भगवान सिंह बोहरा, निर्मला मथेला, पुष्कर सिंह बोहरा आदि शामिल रहे।

वहीं जन सुनवाई के दूसरे दिन आज शुक्रवार को 20 किसानों के बयान हुए। बयान पाटी के तहसीलदार ईश्वर सिंह ने दर्ज किए। इसके अलावा पीड़ित किसानों ने कागजात भी जमा कराए। इससे पूर्व कल 16 अप्रैल को पहले दिन 16 किसानों के बयान हुए थे। जन सुनवाई तहसीलदार ईश्वर सिंह और सहकारिता विभाग के जिला सहायक निबंधक सुभाष चंद्र गहतोड़ी के नेतृत्व में विभागीय टीमें कर रही हैं। जन सुनवाई का कल 18 अप्रैल को अंतिम दिन है।

Ad