बनबसा

एनएचपीसी के पॉवर चैनल में मिला अज्ञात शव

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। एनएचपीसी की पॉवर चैनल में मंगलवार को एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। पुलिस ने शव को पंचनामे के बाद पोस्टमार्टम को भेजा है। मृतक की शिनाख्त कराने की कोशिश की जा रही है। सीआईएसएफ कर्मियों ने मंगलवार शाम एनएचपीसी की टनकपुर पॉवर स्टेशन की पॉवर चैनल में शव उतराता देख पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद शारदा बैराज पुलिस चौकी प्रभारी एसआई हेमंत कठैत ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिए टनकपुर भेज दिया। उन्होंने बताया कि शिनाख्त के लिए शव को 72 घंटे मोर्चरी में रखा जाएगा। शिनाख्त न होने पर इस अवधि के बाद ही अंत्येष्टि की जाएगी। बताया कि मृतक की आयु करीब 35 वर्ष लग रही है। हालांकि शव पर चोट के निशान नहीं हैं। डीसीआरबी और नेपाल पुलिस को घटना की सूचना दे दी है। शव टनकपुर या उससे ऊपर पर्वतीय क्षेत्र से बहकर आने की संभावना जताई जा रही है।

Ad

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड