जनपद चम्पावतटनकपुर

पूर्णागिरि दर्शन को आए यूपी के युवक की शारदा में डूबने से मौत, दो को बचाया गया

Ad
ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। शारदीय नवरात्र में मां पूर्णागिरि के दर्शन को आए यूपी के एक युवक की शारदा नदी में डूबने से मौत हो गई। उसके साथ के दो युवकों को पुलिस की टीम ने बचा लिया। जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के बरेली और बदायूं से आए तीन युवक पूर्णागिरी दर्शन के बाद टनकपुर शारदा घाट में स्नान कर रहे थे। स्नान करने के दौरान नदी के तेज बहाव की चपेट में आकर वह बह गए। तीनों डूबने लगे तो अन्य श्रद्धालुओं ने चीख पुकार मचाई। इस पर शारदा घाट में तैनात जल पुलिस के जवानों ने तत्काल रेस्क्यू अभियान चलाया। पुलिस टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद 22 वर्षीय सार्थक सक्सेना पुत्र प्रदीप सक्सेना निवासी सिविल लाइन माल गोदाम रोड बदायूं व 23 वर्षीय पुष्पेन्द्र मौर्य पुत्र दीनदयाल मौर्य निवासी चित्रांश नगर जिला परिसर बदायूं को नदी से बाहर निकाल लिया। इसी बीच अभिषेक गुप्ता पुत्र स्वर्गीय राजीव गुप्ता निवासी इंदिरा नगर निकट शिव मंदिर, बरेली भंवर में फंस गया। उसकी तलाश में जल पुलिस के जवानों ने करीब एक घंटे तक रेस्क्यू अभियान चलाया। तब जाकर उसे बाहर निकाला जा सका। उसे तत्काल संयुक्त चिकित्सालय ले जाया गया, लेकिन उससे पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी। संयुक्त चिकित्सालय में डॉ.उमर और सुमित ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने युवक के परिजनों को सूचना दे दी है। बताया गया है कि वह टनकपुर के लिए रवाना हो चुके हैं। मनिहारगोठ चौकी इंचार्ज जितेंद्र बिष्ट ने बताया कि युवक के शव का पंचनामा भर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। डूबने से बचाए गए युवक सार्थक सक्सेना ने बताया कि वे तीनों मां पूर्णागिरी के दर्शन कर लिए गए थे। नहाते वक्त ये हादसा हो गया।

Ad
Ad