चंपावतजनपद चम्पावत

अमोड़ी बाजार में बिजली कटौती पर फूंका यूपीसीएल का पुतला

Ad
ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। जिले के पालबिलौना क्षेत्र में पिछले चार दिनों से बिजली की कटौती होने कारण अमोड़ी बाजार में स्थानीय व्यापारियाें और लोगों ने ऊर्जा निगम का पुतला दहन किया। उन्होंने बिजली आपूर्ति को जल्द से जल्द सुचारु कराने की मांग की है।

Ad

स्थानीय व्यापारियों ने कहा कि क्षेत्र में पिछले चार दिनों से बिजली की समस्या बनी हुई है। इससे कई गांवों के लोगों को दिक्कतें हो रही हैं। बताया कि क्षेत्र के कोट अमोड़ी, सनर्का, छतकोट, अमोड़ी, दियूरी, चल्थी, दुधौरी, खटोली, लड़ाबोहरा, बेलखेत सहित अन्य गांव में लाइट की लगातार कटौती हो रही है। इससे क्षेत्र की 20 हजार की आबादी को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बताया कि हल्की बारिश में लंबे समय के लिए लाइट की कटौती की जाती है। इससे लोगों के भुगतान और अन्य ऑनलाइन कार्य प्रभावित हो रहे हैं। इसका असर व्यापारियों पर भी पड़ रहा है।


ऊर्जा निगम के एसडीओ संजय भंडारी ने बताया कि पालबिलौना क्षेत्र में पिछले दिनों मौसम खराब होने से बिजली आपूर्ति बाधित हो गई थी। बिजली आपूर्ति को ठीक कर दिया है। प्रदर्शन करने वालों में नवीन भट्ट, तुलसी भट्ट, दीपक भट्ट, शंकर भट्ट, पीतांबर भट्ट, देवी दत्त भट्ट, जोहार सिंह, मदन राम आदि शामिल रहे।

Ad Ad Ad