जनपद चम्पावत

घटिया डामरीकरण का वीडियो वायरल होने से हंगामा, जांच को मौके पर पहुंचे अभियंता और ठेकेदार को दिए ये निर्देश

Ad
ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। जिले की सिप्टी-अमकडिय़ा सड़क पर घटिया डामरीकरण का वीडियो वायरल होने के बाद हंगामा मच गया। सूचना मिलने पर पीएमएसजीवाई के अधिकारियों की टीम ने मौका मुआयना कर जांच की। जानकारी के अनुसार करीब 16 किमी लंबाई की सिप्टी-अमकड़िया सड़क पर इन दिनों डामरीकरण का कार्य किया जा रहा है। बीते दिवस ग्रामीण जर्नादन जोशी और अन्य ग्रामीणों ने किमी सात में किए जा रहे घटिया डामरीकरण का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। इसमें दिखाई दे रहा था कि चार दिन पूर्व किया गया डामर उखड़ने लगा है। वीडियो वायरल होने की जानकारी मिलते ही पीएमएसजीवाई के सहायक अभियंता सुधीर कुमार और सुभाष पांडेय के नेतृत्व में अधिकारियों ने मौका मुआयना किया। उन्होंने ग्रामीणों की शिकायत को सही पाते हुए संबंधित ठेकेदार को नए सिरे से डामरीकरण किए जाने के निर्देश दिए। इस मौके पर अवर अभियंता विशाल उप्रेती, प्रवीण चंद्र के अलावा रवि जोशी, संजय जोशी, विनोद कुमार, निखिल जोशी, कमल किशोर, दीपक जोशी, भुवन चंद्र, मनोज कुमार, हिमांशु जोशी, अमित नरियाल, अखिल कुमार आदि ग्रामीण मौजूद रहे।

Ad
Ad