क्राइमनवीनतमनैनीताल

रंगाई पुताई की आड़ में बाइक चोरी की वारदात को देता था अंजाम, पुलिस ने गिरफ्तार कर पांच बाइकें कीं बरामद

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल पुलिस ने हल्द्वानी में बाइक चोरी के मामले का खुलासा किया है। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया है। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की पांच बाइकें बरामद की है। पुलिस की गिरफ्त में आया आरोपी मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले का रहना वाला है।

नैनीताल एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि बीते दो महीने के अंदर हल्द्वानी शहर में बाइक चोरी के कई मामले सामने आए है, जिनके खुलासे के लिए पुलिस टीम बीते काफी समय से लगी हुई थीं, लेकिन आरोपी के बारे में कोई सुराग नहीं लग रहा था। हालांकि जब इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला गया तो एक चोर पुलिस की पकड़ में आया। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने पहले तो उन्हें गुमराह करने का प्रयास किया, लेकिन जब उसके साथ थोड़ी सख्ती की गई तो उसने राज उगल दिया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम साहिल पुत्र सगीर निवासी अजीतपुर सिविल लाइन उत्तर प्रदेश रामपुर बताया, जो फिलहाल हल्द्वानी में किराए पर रहता है और रंगाई पुताई का काम करता है।
पुलिस पूछताछ ने आरोपी ने बताया कि वो रंगाई पुताई की आड़ में ही बाइक चोरी की वारदात को अंजाम देता था। बाइक चोरी के लिए उसने एक मास्टर चाबी बनाई थी, जिससे वो सेकेंडों में किसी भी बाइक का ताला खोल लेता था। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने गोरापड़ाव के जंगल से चोरी की पांच बाइकें बरामद की हैं। आरोपी पहले भी कई बाइकों की चोरी कर चुका है, जिन्हें वो यूपी के मुरादाबाद जिले में जाकर बेच देता था। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ यूपी के रामपुर जिले में तीन आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

Ad