बनबसा : निर्धन परिवार की ऊषा ने 10वीं में प्रदेश में पाया 24वां स्थान
बनबसा/चम्पावत। बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में बनबसा सरस्वती विद्यामंदिर इंटर काॅलेज की छात्रा ऊषा बोरा ने 94.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश भर में 24वां स्थान प्राप्त किया है। उनकी इस उपलब्धि पर परिजनों के साथ साथ ही क्षेत्र में खुशी की लहर है। ऊषा आगे चलकर प्रशासनिक अधिकारी बनकर देश सेवा करना चाहती हैं। वह निर्धन परिवार की छात्रा हैं। पांच भाई बहनों में तीसरी हैं। प्रधानाचार्य माधवा नंद भट्ट बताते हैं कि ऊषा शुरू से ही मेधावी रही है। उसके पिता नहीं हैं, परिवार के पालन पोषण के लिए मां निर्मला बोरा घर से बाहर पंजाब में रहकर प्राइवेट नौकरी करती हैं। घर पर उनके मामा कैलाश उनकी देखरेख करते हैं।
