नवीनतम

उत्तराखंड : 71 चिकित्सकों का जनहित व निजी अनुरोध पर हुआ तबादला, सीएम धामी के विधानसभा क्षेत्र से रवाना किए गए छह डॉक्टर, आएंगी ACMO

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड स्वास्थ्य महकमे ने आज शनिवार 11 जून को 71 चिकित्सकों के तबादले किए गए हैं। ये तबादले जनहित व निजी अनुरोध पर हुए हैं। इन तबादलों में चौकाने वाली बात ये है कि ​सीएम पुष्कर सिंह धामी के विधानसभा क्षेत्र के आधा दर्जन चिकित्सकों का एक साथ तबादला किया गया है। जबकि चम्पावत जिले की स्वास्थ्य सुविधाएं वैसे ही लचर चल रही हैं। शनिवार को ही जिला चिकित्सालय में एक महिला के उपचार में लापरवाही का आरोप लगाते हुए लोगों ने खासा हंगामा किया था। आज शाम ही जिनका चम्पावत से तबादला किया गया है उनमें जिला चिकित्सालय के पीएमएस व हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ.एचएस ऐरी, एसीएमओ डॉ.श्वेता भंडारी, एसीएमओ डॉ.इंद्रजीत पांडेय, टनकपुर उप जिला चिकित्सालय के निश्चेतक डॉ. हेमंत शर्मा व जिला अस्पताल की सीनियर डेंटल सर्जन डॉ.राखी बहादुर मित्रा का तबादला किया गया है। वहीं चम्पावत जिले में एकमात्र चिकित्सक भेजी गई हैं। वे हैं एसीएमओ नैनीताल डॉ.रश्मि पंत। मालूम हो कि डॉ.पंत चम्पावत में पहले भी तैनात रह चुकी हैं।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड