उत्तराखंड # शपथ ग्रहण से पहले मंदिरों में पूजा गुरुद्वारों में अरदास, जानिए क्यों हो रहा ये कार्यक्रम

धामी सरकार के शपथ ग्रहण से पहले बुधवार सुबह बदरीनाथ, केदारनाथ धामों के शीतकालीन गद्दीस्थलों समेत देवभूमि के सभी छोटे-बड़े मंदिरों में भाजपा ने विशेष पूजा-अर्चना का कार्यक्रम रखा है। इसके साथ ही प्रत्येक गुरुद्वारे में अरदास भी होगी। इस दौरान लोक कल्याण और धामी सरकार पांच साल तक सफलतापूर्वक चले, इसकी कामना की जाएगी। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम ने मंगलवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में उक्त जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सुबह सात बजे से होने वाले इस कार्यक्रम के अंतर्गत मनोनीत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री, सांसद, विधायक, प्रदेश से लेकर जिला व मंडल स्तर तक के पार्टी पदाधिकारी और अन्य कार्यकर्त्ता अपने-अपने क्षेत्र के मंदिरों में पूजा-अर्चना करेंगे। इस कार्यक्रम के माध्यम से आमजन को भाजपा सरकार के शपथ ग्रहण समारोह से भी जोड़ा जाएगा।
गौतम ने कहा कि प्रदेश में भाजपा ने इस बार ऐतिहासिक जीत हासिल की है। जनता ने पांच साल में सत्ताधारी दल बदलने का मिथक तोड़ा है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने राज्य आंदोलनकारियों के सपनों के अनुरूप उत्तराखंड के विकास की मुहिम शुरू की है। प्रधानमंत्री मोदी ने जो योजनाएं शुरू की, उन्हें मुख्यमंत्री धामी ने समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचाने का काम किया। उन्होंने मातृशक्ति के प्रति भी आभार जताया। उधर, श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया कि नई सरकार के गठन के उपलक्ष्य में जनता की सुख-समृद्धि व आरोग्य की कामना के लिए समिति ने अपने अधीनस्थ मंदिरों में सुबह आठ बजे से विशेष पूजा-अर्चना कराने का निर्णय लिया है। यह पूजा मुख्य रूप से भगवान बदरीनाथ के शीतकालीन गद्दीस्थल ज्योर्तिमठ (जोशीमठ) व पांडुकेश्वर, केदारनाथ के गद्दीस्थल ऊखीमठ स्थित ओंकारेश्वर मंदिर, प्रसिद्ध शक्तिपीठ कालीमठ, गुप्तकाशी स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर, त्रियुगीनारायण, भगवान तुंगनाथ के गद्दीस्थल मक्कूमठ समेत अन्य मंदिरों में होगी। अजेंद्र ने बताया कि लोक कल्याण की भावना के साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ओर से भी विशेष पूजा की जाएगी।
आज कुर्सी संभालने जा रहे पुष्कर सिंह धामी ने मांगा प्रदेशवासियों से आशीर्वाद
सूबे के 12वें मुख्यमंत्री के तौर पर बुधवार को शपथ ग्रहण करने जा रहे पुष्कर सिंह धामी ने सभी प्रदेश वासियों से आशीर्वाद मांगा है। उन्होंने अपील की है कि वह परेड ग्राउंड में शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल होकर अपना आशीर्वाद जरूर दें। सीएम धामी ने कहा कि मैं आप सभी को सादर आमंत्रित करता हूं। आशा करता हूं कि आप सभी हमेशा की तरह इस बार भी मुझे अपना आशीर्वाद देने अवश्य पधारेंगे। आइए, हम साथ मिल कर एक ऐसे उत्तराखंड का निर्माण करें, जो पहले से और अधिक सशक्त, समृद्ध, आत्मनिर्भर और अपने लक्ष्यों को लेकर दृढ़ हो, जहां युवाओं के सपनों को उड़ान मिलेगी और जन-जन के चेहरे पर मुस्कान खिलेगी। उन्होंने कहा कि वह संकल्प लेते हैं कि आप सभी के सहयोग और समर्थन से सुशासन के मार्ग पर आगे बढ़ कर हम उत्तराखंड को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाएंगे। हमारे इस ‘विकल्प रहित संकल्प’ की यात्रा शुरू हो चुकी है जो भगवान बदरीनाथ और बाबा केदार की कृपा व आप सभी के आशीर्वाद से निश्चित ही अपने गंतव्य तक पहुंचेगी।

