उत्तराखण्डनवीनतमराजनीति

उत्तराखंड : बीजेपी आलाकमान ने कर लिया पांचों सीटों में प्रत्याशीयों पर मंथन, इन्हें मिल सकता है टिकट

ख़बर शेयर करें -

भाजपा लोकसभा चुनाव के प्रत्याशियों का जल्द ऐलान कर सकती है। भाजपा केंद्रीय नेतृत्व ने उत्तराखंड की पांचों सीटों पर उम्मीदवार तय करने के लिए देर रात तक मंथन किया। माना जा रहा है कि एक से दो दिनों में प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी हो सकती है। इसी के साथ राज्य में टिकट मिलने और कटने को लेकर चर्चाओ का दौर शुरू हो गया है। चर्चा है कि पौड़ी से अनिल बलूनी को टिकट मिल सकता है। हरिद्वार से त्रिवेंद्र सिंह रावत को और उधम सिंह नगर से अजय भट्ट का टिकट मिलना लगभग तय माना जा रहा है।

इन नेताओं ने की है दावेदारी

टिहरी :- मौजूदा सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह, सुबोध उनियाल, आदित्य कोठारी, नेहा जोशी, मुन्ना सिंह चौहान, कुलदीप कुमार, लाखीराम जोशी, ज्योति प्रसाद गैरोला, मनवीर चौहान, रविंद्र जुगरान, कुंवर जपेंद्र सिंह।

गढ़वाल :- मौजूदा सांसद तीरथ रावत, त्रिवेंद्र रावत, अनिल बलूनी, डॉ. धन सिंह रावत, सतपाल महाराज, दीप्ति रावत, आशा नौटियाल, अजेंद्र अजय।

हरिद्वार :- मौजूदा सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक, त्रिवेंद्र रावत, मदन कौशिक, स्वामी यतीश्वरानंद, यतींद्रानंद गिरी।

नैनीताल :- मौजूदा सांसद अजय भट्ट, बलराज पासी, अरविंद पांडे, दीप कोश्यारी, दान सिंह रावत, राजेश शुक्ला।

अल्मोड़ा :- सांसद अजय टम्टा, रेखा आर्या, गोपाल राम टम्टा, मीना गंगोला, सज्जन लाल टम्टा।

Ad