उत्तराखण्डनवीनतमराजनीति

उत्तराखंड कांग्रेस # हार पर आपसी रार को लेकर हाईकमान सख्त, सोशल मीडिया पर कमेंट किया तो होगी कार्रवाई

ख़बर शेयर करें -

विधानसभा चुनाव 2022 में हार के बाद कांग्रेस में शुरू हुई आपसी रार को लेकर प्रदेश नेतृत्व सख्त नाराज है। पिछले कुछ दिनों से इन दोनों नेताओं के समर्थक एक दूसरे पर जमकर कीचड़ उछाल रहे हैं, जिसको लेकर शीर्ष नेतृत्व ने चेतावनी भी जारी की है। अब पूर्व सीएम हरीश रावत और नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह के खिलाफ सोशल मीडिया पर जारी बयानबाजी पर कार्रवाई की जाएगी। पार्टी के कुछ वरिष्ठ नेताओं को ऐसे नेताओं के कमेंट के स्क्रीन शॉट जुटाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि यह वक्त कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने का है न कि आपस में आरोप प्रत्यारोप करना का। इस आचरण को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। गोदियाल ने कहा कि नतीजे अपने अनूकूल न आने पर पुरानी गलतियों से सबक लेकर नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ा जाता है। उन्होने कहा कि सोशल मीडिया पर पार्टी के कार्यकर्ता आपत्तिजनक कमेंट कर रहे हैं। यह गंभीर अनुशासनहीनता है। बता दें कि चुनाव नतीजों के आने के बाद से रावत और प्रीतम कैंप के बीच सोशल मीडिया पर जंग छिड़ी है। चुनाव में मिली हार के लिए दोनों कैंप एकं दूसरे को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। कई दिनों से लगातार जारी इस लड़ाई की वजह से कांग्रेस की काफी किरकिरी हो रही है।

Ad

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड