देहरादूननवीनतमराजनीति

उत्तराखंड : कांग्रेस नेता अशोक वर्मा ने बेटे के साथ पार्टी से इस्तीफा दिया, भाजपा में होंगे शामिल

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। कांग्रेस छोड़ कर भाजपा में शामिल होने वाले नेताओं का सिलसिला जारी है। रविवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक वर्मा और उनके बेटे शिवा वर्मा ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया है। सोमवार को पिता-पुत्र अपने समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल होंगे। कांग्रेस नेता अशोक वर्मा ने बताया कि 44 साल तक पार्टी में रहने के बाद उन्होंने व्यक्तिगत कारणों से प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा को भेजा है। उनके बेटे शिवा वर्मा ने पार्टी से सदस्यता से त्यागपत्र दिया। वर्मा ने बताया कि सोमवार को वे भाजपा में शामिल होकर सदस्यता ग्रहण करेंगे। बता दें कि अशोक वर्मा पूर्व में पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष, नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष, सभाषद दल के प्रवक्ता समेत कांग्रेस में कई पदों पर जिम्मेदारी संभाल चुके हैं।

शिवा वर्मा और अशोक वर्मा