उत्तराखण्डजनपद चम्पावतराजनीति

उत्तराखंड # कांग्रेस सेवादल के प्रदेश महासचिव हरगोविंद बोहरा ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से दिया इस्तीफा

Ad
ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। कांग्रेस सेवादल के प्रदेश महासचिव हरगोविंद बोहरा ने पार्टी के सभी पदों व प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। वे पार्टी द्वारा अब तक उचित सम्मान न दिए जाने व विधानसभा चुनावों में टिकट मांगने के बाद भी टिकट न दिए जाने से आहत हैं। सेवादल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल जी देसाई को लिखे पत्र में हरगोविंद बोहरा ने कहा है कि वे राज्य आंदोलनकारी होने के साथ ही पिछले 28 वर्षों से पार्टी की सेवा कर रहे हैं। पार्टी में वे विभिन्न पदों पर रहे। पार्टी ने जो भी दायित्व सौंपा, उसे उन्होंने निष्ठा के साथ निभाया। इस्तीफे में बोहरा ने कहा है कि उन्होंने 2002, 2012 व 2022 में पार्टी से विधानसभा का टिकट मांगा, लेकिन हर बार पार्टी के नेतृत्व ने उनका टिकट काट दिया। लगातार उपेक्षा से वे आहत हैं। इसलिए वे पार्टी के सभी पदोें व प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहे हैं। गौरतलब है कि हरगोविंद बोहरा ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को इस्तीफा 21 मार्च को ही भेज दिया था, लेकिन उसका खुलासा आज 30 मार्च को किया है।

Ad Ad
Ad

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड