उत्तराखण्डराजनीति

उत्तराखंड # कांग्रेस ने जिला एवं महानगर इकाइयों के लिए प्रभारी व सह प्रभारी घोषित किए, इन नेताओं को मिली है जिम्मेदारी

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में जिला, शहर, ब्लाक एवं नगर इकाइयों में संगठन की गतिविधियों की गहन समीक्षा के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को प्रभारी और सहप्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल की ओर से जारी की गई सूची के अनुसार जिला कांग्रेस कमेटी अल्मोड़ा के लिए नारायण पाल सिंह प्रभारी और विनोद कोरंगा सह प्रभारी, रानीखेत के लिए राजेंद्र सिंह भंडारी प्रभारी और चंदन सिंह कानू सहप्रभारी, बागेश्वर के लिए जोत सिंह गुनसोला प्रभारी एवं गंगा पंचोली सह प्रभारी, चम्पावत के लिए दान सिंह भंडारी प्रभारी और नेत्र सिंह कुंवर सहप्रभारी, चमोली के लिए ललित फसर्वाण प्रभारी व मनोज रावत सहप्रभारी, देहरादून के लिए शैलेन्द्र सिंह रावत प्रभारी व अभिषेक राकेश सह प्रभारी, महानगर कांग्रेस कमेटी देहरादून के लिए जोत सिंह बिष्ट को प्रभारी व सरिता नेगी को सहप्रभारी बनाया गया है।
जिला कांग्रेस कमेटी ऋषिकेश के लिए फुरकान अहमद प्रभारी व श्याम लाल आर्य सह प्रभारी, महानगर कमेटी हरिद्वार के लिए बलवीर सिंह नेगी प्रभारी व प्रदीप तिवारी सह प्रभारी, जिला कांग्रेस कमेटी हरिद्वार ग्रामीण के लिए मनोज तिवारी प्रभारी व नीनू सहगल सह प्रभारी, रुड़की ग्रामीण के लिए सुरेंद्र सिह नेगी प्रभारी व मुकेश नेगी को सह प्रभारी, महानगर कांग्रेस कमेटी रुड़की के लिए गोविंद सिंह कुंजवाल प्रभारी व अरूणोदय सिंह नेगी को सह प्रभारी, नैनीताल के लिए हरीश धामी प्रभारी व कैलाश पांडेय को सह प्रभारी, हल्द्वानी के लिए मदन बिष्ट प्रभारी व राजीव कंडारी सह प्रभारी, पौड़ी के लिए इंद्रजीत सिंह बिंद्रा प्रभारी व गुल्जार अहमद सह प्रभारी, कोटद्वार के लिए राजकुमार को प्रभारी और शांति रावत को सहप्रभारी बनाया गया है। कोटद्वार के लिए राजकुमार को प्रभारी व शांति रावत को सह प्रभारी, जिला कांग्रेस कमेटी पिथौरागढ़ के लिए करण महरा को प्रभारी व दीप सती को सह प्रभारी तथा जिला कांग्रेस कमेटी डीडीहाट के लिए हेमेश खर्कवाल को प्रभारी व अंजू लुंठी को सह प्रभारी बनाया गया है।