उत्तराखण्डक्राइमनवीनतमहरिद्वार

उत्तराखंड : साइबर ठगों ने महिला से ठगे 1.91 लाख रुपये, सदमे में महिला ने जहर खाकर जान दे दी

ख़बर शेयर करें -

साइबर ठगों ने एक महिला को शिकार बनाते हुए उससे 1.91 लाख रुपये ठग लिए। इससे महिला को ऐसा सदमा लगा कि उसने जहर खाकर अपनी जीवन लीला ही समाप्त कर दी। इस मामले के बाद से साइबरी ठगी के मामलों को लेकर चिंता और बढ़ने लगी हैं।

हरिद्वार के रुड़की में साइबर ठगी से आहत महिला ने सदमे में आकर खुदकुशी कर ली। ठगी का शिकार होने के चलते महिला बेहद परेशान थी, उसने जहर खा लिया। महिला के बेटे की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ साइबर ठगी और आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा में केस दर्ज कर लिया है। सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र स्थित आदर्श शिवाजी नगर निवासी सूरज भट्ट ने पुलिस को इस मामले में तहरीर दी है। सूरज ने बताया कि उनकी मां गंगा देवी के मोबाइल फोन पर दो मार्च को एक कॉल आई थी। कॉल करने वाले ने खुद को फाइनेंस कर्मचारी बताया था।

आरोपी ने जाल में फंसाकर मां को लोन करवाने की बात कही। उसके झांसे में आकर मां लोन करवाने को राजी हो गई। इस दौरान फोन करने वाले ने गूगल-पे से 1,91,550 रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिए। परिवार को इसकी जानकारी नहीं थी। बाद में मां का फोन चेक करने पर परिवार को ठगी का पता लगा। ठगी का पता चलने के बाद से गंगा देवी गहरे सदमे में थीं। चार मार्च को उन्होंने जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी। गुरुवार को महिला का अंतिम संस्कार करने के बाद परिजनों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। महिला के बेटे की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। साथ ही जिस नंबर पर गूगल-पे से रकम डाली गई थी, उस नंबर की जांच की जा रही है।