उत्तराखण्डक्राइम

उत्तराखंड # नशे में धुत महिला ने पति को उतारा मौत के घाट, इस तरह घटी घटना

Ad
ख़बर शेयर करें -

पिथौरागढ़। शराब के नशे में पति द्वारा पत्नी से मारपीट किए जाने की खबरें तो गाहे बगाहे सुनने पढ़ने को मिल जाती हैं, लेकिन यहां इसके उलट मामला सामने आया है। यहां एक पत्नी ने शराब के नशे में धुत होकर पति को ही पीट डाला। महिला ने अपने पति पर लकङी के बैट से हमला कर दिया। जिससे वह वह गर्म पानी में गिर गया और मर गया। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने बताया है कि पिथौरागढ़ नगर के नया बाजार में रहने वाले अजय कुमार उर्फ बबलू की संदिग्ध मौत हो गई थी। अजय की मां ने 9 जुलाई को कोतवाली में तहरीर दी। कहा गया था कि उसका पुत्र अजय उर्फ बबलू नया बाजार में अपनी पत्नी अनीता उर्फ सपना के साथ रहता है। बहू अनीता ने अजय की हत्या कर दी है। दोनों के बीच मारपीट होती रहती है। जिसके चलते उनके दोनों बच्चे उसके साथ रहते हैं। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक प्रभात कुमार ने इस मामले की जांच के दौरान अनीता से पूछताछ की तो उसने बताया कि यह सब शराब के नशे मेंं हुआ। बताया कि वह और उसका पति अजय शराब के आदी थे। शराब पीकर एक दूसरे को मारते पीटते थे। तीन जु्लाई को दोनों के बीच मारपीट हुई। उसने किचन में अपने पति पर बल्ला मारा। बल्ला लगने के बाद धक्केे से अत्यधिक नशे में होने के कारण अजय किचन में रखे गरम पानी के भगौने पर औधे मुंह छाती के बल गिर गया और गरम पानी से जल गया और उसकी मौत हो गई। पुलिस ने धारा 302 को 304 में परिवर्तित कर दिया है।

Ad
Ad