उत्तराखण्डखेलनवीनतमनैनीताल

उत्तराखंड : गोल्ड मेडलिस्ट ममता पाठक को मिले एक साथ दो इंक्रीमेंट, उत्तराखंड की पहली महिला कार्मिक बनीं

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में पहली बार किसी महिला खिलाड़ी या कार्मिक को दो वेतन वृद्धि यानी इंक्रीमेंट एक साथ मिला है। यह इंक्रीमेंट स्वर्ण पदक विजेता एथलीट ममता पाठक को मिला है। जिस पर ममता ने खुशी जताई है। ममता ऑल इंडिया लेवल पर एथलेटिक्स में दो स्वर्ण, एक रजत, एक कांस्य पदक जीतने पर दो वेतन वृद्धि हासिल करने वाली उत्तराखंड की पहली कार्मिक (शिक्षिका) बनीं हैं।

डॉ. ममता जोशी पाठक वर्तमान में राजकीय इंटर कॉलेज पवलगढ़ (कोटाबाग) में व्यायाम की शिक्षिका हैं। ममता पाठक ने साल 2021 में हरियाणा के करनाल में 100 मीटर दौड़ में कांस्य और लंबी कूद में रजत पदक जीता था। इसके बाद साल 2022 में हरियाणा के ही गुरुग्राम में 100 मीटर और लंबी कूद में दो स्वर्ण पदक जीते। जिसके लिए मार्च 2023 में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने 60 हजार रुपए का नकद पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया। इस उपलब्धि के लिए ममता पाठक को दो वेतन वृद्धि 2021 और 2022 से दी गई है. जो कि दो वेतन वृद्धि (इंक्रीमेंट) हासिल करने वाली उत्तराखंड की पहली सरकारी कर्मचारी भी बन गई हैं। व्यायाम शिक्षिका या एथलीट ममता जोशी पाठक बचपन से ही नेशनल लेवल की एथलीट रही हैं। कुमाऊं और लखनऊ विश्वविद्यालय की चैंपियन भी रही। ममता जोशी साल 2003 में एथलेटिक्स कोचिंग डिप्लोमा में एनआईएस (NIS) टॉपर रहीं। साल 2006-07 में कॉमनवेल्थ गेम्स में इंडिया कोच रहीं। साल 2003 से 2007 तक हल्द्वानी स्टेडियम में एथलेटिक्स कोच रहीं। जहां उन्होंने कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाडियों को तैयार किया।

ममता जोशी पाठक नैनीताल जिले के राजकीय इंटर कॉलेज पवलगढ़ में कार्यरत हैं। वे 12 साल के बेटे की मां भी हैं, जो कि सब जूनियर वर्ग में राष्ट्रीय स्तर पर बैडमिंटन और एथलेटिक्स में प्रतिभाग कर चुका है। खेल महाकुंभ उत्तराखंड का भी विजेता रहा। ममता के पति उत्तराखंड पुलिस में टीआई (TI) उधमसिंह नगर के पद पर काशीपुर में कार्यरत हैं, जो कि पहले उत्तराखंड पुलिस के एथलेटिक्स कोच भी रह चुके हैं।

Ad