उत्तराखंड # एक तरफा प्रेम में अंधे युवक ने युवती को दिनदहाड़े गोली से उड़ाया, पैदल ही भाग निकला हत्यारा
देहरादून। राजधानी में गुरुवार को सनसनीखेज वारदात हुई। यहां सहस्त्रधारा रोड पर एक निजी कालेज के पास एक युवती को बाइक सवार युवक ने गोली मार दी। मृतका की शिनाख्त हरिद्वार के ज्वालापुर के कृष्णानगर इलाके की रहने वाली वंशिका बंसल के रूप में हुई है। वंशिका यहां एक हॉस्टल में रह कर पढ़ाई कर रही थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दोपहर वंशिका अपने हास्टल के बाहर दुकान से सामान खरीद रही थी, तभी उसके कालेज में पढ़ने वाला देहरादून के रायपुर के सुदंरवाला निवासी आदित्य तोमर वहां पहुंचा और उसने वंशिका को जबरन खींचकर बाइक पर बिठाना चाहा। जब वंशिका ने इसका विरोध किया तो आदित्य ने साथ लाए तमंचे से उसके सीने में गोली दाग दी। वंशिका वहीं बेसुध होकर गिर पड़ी और कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई। जिस समय यह पूरा घटनाक्रम हुआ वंशिका का सहेली ममता उसके साथ थी। गोली चलाने के बाद आदित्य अपना तमंचा और बाइक वहीं छोड़ कर पैदल ही भाग खड़ा हुआ। बाद में आसपास के लोगों ने रायपुर पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस ने वंशिका को चिकित्सालय पहुंचाया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी पहुंचा दिया है। मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है। मामला एक तरफ प्रेम प्रसंग का माना जा रहा है।
