उत्तराखंड : हेलीकॉप्टर लैंडिग के दौरान एम्स हेलीपैड पर टला बड़ा हादसा, बाल बाल बचे धनदा
ऋषिकेश। एम्स हेलीपैड पर गुरुवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के हेलीकॉप्टर उतरते वक्त अचानक एक स्ट्रैचर की सीट हवा में उड़कर हेलीकॉप्टर के पंखे के करीब तक पहुंच गई। गनीमत रही कि यह सीट पंखे से नहीं टकराई, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।
गत दिवस चमोली हादसे में घायल लोगों को देखने के लिए आज स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत एम्स ऋषिकेश पहुंच रहे थे। इसी दौरान उनके हेलीकॉप्टर लैंडिंग से पहले एक ऐसा हादसा हुआ जिसे देखकर सभी ने दांतों तले अंगुली दबा ली। दरअसल, हेलीकॉप्टर लैंडिंग के समय हेलीपैड के आसपास रखे स्ट्रेचर की सीट अचानक उड़कर हेलीकॉप्टर के पंखे तक पहुंच गई। गनीमत रही की ये सीट हेलीकॉप्टर के पंखे से नहीं टकराई, अगर ऐसा होता तो बड़ा हादसा हो सकता था। घटना के दौरान हेलीकॉप्टर जमीन पर उतरने से महज कुछ फुट की उंचाई पर ही था। सुरक्षा कर्मियों ने उड़कर वापस नीचे गिरी सीट को फौरन हटाया। गया। इससे हेलीपैड की सुरक्षा को लेकर तैनात सुरक्षाकर्मियों की सजगता पर भी अब सवाल खड़े हो रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एम्स जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया इस तरह की लापरवाही ठीक नहीं है। इस बाबत स्थानीय सुरक्षा एजेंसी व संबंधित अन्य विभागीय अधिकारियों से बात की जाएगी।