उत्तराखण्डनवीनतम

उत्तराखंड : कई आइपीएस अफसरों का हुआ तबादला, एक झटके में बदल दिए गए आईजी, डीआईजी

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड पुलिस महकमे से बड़ी खबर है। शासन ने कई आइपीएस अफसरों का तबादला किया है। इसके तहत आइजी, डीआइजी भी एक झटके में बदल दिए गए हैं। वहीं कई जिलों के कप्तान भी हटाए बनाए गए हैं।

पुलिस महानिरीक्षक, कुमांयू परिक्षेत्र नीलेश आनन्द भरणे को पुलिस महानिरीक्षक पी एंड एम बनाया गया है। वहीं डीआईजी अभिसूचना डॉ. योगेन्द्र सिंह रावत को पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमांयू की जिम्मेदारी दी गई है। पुलिस उपमहानिरीक्षक व एसएसपी देहरादून दलीप सिंह कुंवर को पुलिस उप महानिरीक्षक अभिसूचना के पद पर भेजा गया है। प्रहलाद नारायण मीणा को पुलिस अधीक्षक, सतर्कता सेक्टर हल्द्वानी / सेक्टर ऑफिसर सी.आई.डी. सेक्टर हल्द्वानी एसएसपी नैनीताल के पद पर भेजा गया है। वहीं एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह को राजधानी देहरादून के एसएसपी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट सेनानायक को 46वीं वाहिनी पीएसी का सेनानायक बनाया गया है। पुलिस अधीक्षक चमोली प्रमेंद्र डोभाल को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए एसएसपी हरिद्वार बनाया गया है। वहीं पुलिस अधीक्षक यातायात / अपराध जनपद हरिद्वार के रूप में कार्यरत रेखा यादव को पुलिस अधीक्षक जनपद चमोली बनाया गया है। इनके अलावा पुलिस महानिरीक्षक कारागार एवं पी एंड एम विमला गुंज्याल को पुलिस महानिरीक्षक, पी एंड एम के पद भार से अवमुक्त किया गया है।

Ad