उत्तराखण्ड

उत्तराखंड : घर से लापता हुई नाबालिक को महाराष्ट्र से किया बरामद, एक गिरफ्तार

Ad
ख़बर शेयर करें -
Uttarakhand: Missing minor girl recovered from Maharashtra, one arrested

उधम सिंह नगर पुलिस ने घर से लापता हुई 15 वर्षीय किशोरी को महाराष्ट्र से बरामद किया है। साथ ही एक युवक को भी गिरफ्तार किया है। एक व्यक्ति ने तहरीर सौंपते हुए पुलिस को बताया था कि उसकी 15 वर्षीय पुत्री बिना बताए घर से कहीं चली गई है। सूचना पर उधमसिंह नगर पुलिस ने धारा 365 आईपीसी के तहत रिपोर्ट दर्ज की।

Ad

एसएसपी के निर्देश पर एसपी नगर ने पुलिस क्षेत्राधिकारी व प्रभारी निरीक्षक थाना ट्राजिट कैम्प के नेतृत्व में एक टीम गठित की। दौरान विवेचना संदिग्ध मोबाइल नंबर की सीडीआर व लोकेशन के आधार पर पीड़िता किशोरी को दिनांक सात मार्च को विमलनाथ नगर केदार सिटी थाना धुले सिटी जनपद धुले महाराष्ट्र से मय अभियुक्त शुभम चौधरी पुत्र संजय चौधरी निवासी विमलनाथ नगर केदार सिटी थाना धुले सिटी जनपद धुले महाराष्ट्र के बरामद किया गया। पीड़िता की बरामदगी के अधार पर दौराने विवेचना अभियोग में धारा 363, 366, 376 व धारा 4 पोक्सो एक्ट की बढ़ोतरी की गई। तत्पश्चात अभियुक्त को न्यायालय धुले सिटी में पेश कर अभियुक्त का ट्रांजिट रिमांड लेकर दिनांक 9/02/23 को थाना ट्रांजिट कैम्प जनपद उधम सिंह नगर लाया गया है।

Ad

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड