उत्तराखण्डजनपद चम्पावत

उत्तराखंड # यहां जिओ का टावर शुरू होने पर लोगों ने बांटी मिठाई, क्षेत्र में पहली बार आए मोबाइल सिंग्नल

ख़बर शेयर करें -

मोबाइल और मोबाइल सिंग्नल इस दौर की सबसे बड़ी जरूरत बन गई हैं। ये ही वजह है उत्तराखंड के एक गांव में मोबाइल सिंग्नल आए तो वहां के लोगों ने मिठाई बांट कर खुशी का इजहार किया। चम्पावत जनपद के विकास खंड बाराकोट के बरदाखान में पहली बार मोबाइल सिंग्नल आए हैं। गांव वाले लंबे समय से मोबाइल टावर लगाने की मांग कर रहे थे। अब उनकी मुराद पूरी हो चुकी है। गांव में जिओ कंपनी का टावर लग चुका है और उसने शनिवार से कार्य करना भी प्रारंभ कर दिया है। मोबाइल में सिग्नल पाकर लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और उन्होंने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। मालूम हो कि बरदाखान क्षेत्र में टावर ना होने के कारण किसी भी कंपनी के मोबाइल सिग्नल नहीं आते थे। जिस कारण कोरोना काल में ऑनलाइन शिक्षण कार्य के लिए भी छात्र छात्राओं को अत्यधिक परेशानी का सामना करना पड़ा। देश विदेश में अपने परिजनों एवं रिश्तेदारों से बात करने के लिए लोग मीलों पैदल चलकर जाते थे। तब जाकर बात कर पाते थे। मोबाइल टावर के लिए क्षेत्र के लोग लगातार संघर्षरत थे। स्थानीय निवासी दीनानाथ जोशी, ज्येष्ठ उप प्रमुख नंदा बल्लभ बगौली, सामाजिक कार्यकर्ता प्रकाश राय तथा लड़ीधूरा शैक्षिक एवं सांस्कृतिक मंच द्वारा लगातार इस क्षेत्र में मोबाइल टावर लगाने की मांग की जा रही थी। खुशी जाहिर करने वालों में जगदीश जोशी, गणेश जोशी, धीरज जोशी, हिमांशु जोशी, दीपक चंद्र जोशी, दीपान्शु जोशी, अशोक जोशी, जितेंद्र जोशी, सुरेश जोशी, सुभाष जोशी, हेम जोशी, दीनानाथ जोशी, मनोज जोशी, जगदीश चंद्र जोशी, मयंक जोशी, नवल किशोर जोशी, कैलाश चंद्र जोशी, नवनीत जोशी शामिल रहे।

Ad