उत्तराखण्डनवीनतम

उत्तराखंड : दिवाली पर पटाखों के धुएं से बढ़ा प्रदूषण, इस शहर की हालत सबसे ज्यादा खराब

Ad
ख़बर शेयर करें -

देहरादून। दिवाली की रात में आतिशबाजी में निकले धुएं से उत्तराखंड के छह शहरों की आबोहवा खराब हो गई। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से कराए गई थर्ड पार्टी निगरानी में छह शहरों की सात जगहों पर एक्यूआई 200 से ऊपर मिला है, जो खराब स्तर दर्ज किया जाता है। प्रदूषण का स्तर बढ़ने से सांस के मरीजों को परेशानी उठानी पड़ी।
उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य सचिव एसपी सुबुद्धि ने बताया कि एयर क्वालिटी इंडेक्स निकालने के लिए पीएम-10, पीएम 2.5, एसओटू, एनओएक्स पैरामीटर पर वायु की गुणवत्ता की निगरानी की गई। काशीपुर में वायु की गुणवत्ता (एक्यूआई) का स्तर सबसे ज्यादा 249, उसके बाद देहरादून में 247, रुप्रदपुर में 240 दर्ज किया गया। ऋषिकेश में 236, हल्द्वानी में 227 और हरिद्वार में 223 एक्यूआई दर्ज किया गया। देहरादून में तो एक जगह पर एक टाइम में एआईक्यू लेबल बेहद खराब 355 स्तर पाया गया।

Ad

ये है एक्यूआई के मानक
एक्यूआई स्तर
0-50 अच्छा
51-100 संतोषजनक
101-200 मध्यम
201-300 खराब
301-400 बेहद खराब
401-500 गंभीर

Ad