उत्तराखण्डनवीनतम

उत्तराखंड : छह आईएएस समेत 10 अफसरों के विभागों में फेरबदल, जानें किसे मिली कौन से सी जिम्मेदारी

ख़बर शेयर करें -

शासन ने छह आईएएस, तीन पीसीएस समेत 10 अफसरों के विभागों में फेरबदल कर दिया है। कार्मिक एवं सतर्कता विभाग ने देर रात इसके आदेश जारी किए। इसके मुताबिक सचिव डॉ. आर राजेश कुमार से पीएमजीएसवाई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी की जिम्मेदारी हटा दी गई है।

अपर सचिव स्वाति एस भदौरिया को मिशन निदेशक एनएचएम का प्रभार दिया गया है। यह दायित्व अपर सचिव रोहित मीणा देख रहे थे। उनसे यह जिम्मेदारी हटाई गई है। अपर सचिव आनंद स्वरूप से निदेशक पंचायती राज का दायित्व हटा दिया गया है। बाध्य प्रतीक्षा में शामिल पीसीएस निधि यादव को निदेशक पंचायती राज बनाया गया है। अपर सचिव कर्मेंद्र सिंह को मुख्य कार्यकारी अधिकारी पीएमजीएसवाई बनाया गया है। अपर सचिव आलोक कुमार पांडेय को पंचायतीराज विभाग का प्रभार दिया गया है। पीसीएस मोहम्मद नासिर को पंतनगर कृषि विवि के प्रशासन व मॉनिटरिंग निदेशक बनाया गया है। पीसीएस रामदत्त पालीवाल को इन दायित्वों से मुक्त किया गया है। इसके अलावा उन्हें मुख्य कार्यकारी अधिकारी ऊधम सिंह नगर के अतिरिक्त प्रभार से भी मुक्त कर दिया गया है। सचिवालय सेवा के अपर सचिव को पंचायतीराज से हटाकर समाज कल्याण का जिम्मा दिया गया है।