उत्तराखण्डनवीनतमहादसा

उत्तराखंड: खाई में गिरी 35 से ज्यादा सवारियों को लेकर जा रही रोडवेज बस, दो की मौत, कई घायल

ख़बर शेयर करें -
Uttarakhand: Roadways bus carrying more than 35 passengers fell into the ditch, two killed, many injured

मसूरी-देहरादून मार्ग पर रविवार को दर्दनाक हादसा हो गया। एक रोडवेज बस खाई में गिर गई, जिसमें 35 से ज्यादा लोग सवार बताए रहे हैं। पुलिस के अनुसार दो लोगों की मौत हो गई है। आईटीबीपी के जवान और पुलिस सहित स्थानीय लोग खाई से घायलों को बाहर निकालने में जुटे हैं। तीन लोग गंभीर घायल है। जबकि 19 घायलों को देहरादून भेजा गया है।

अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक बस हादसा मसूरी से पांच किमी पहले मसूरी देहरादून हाईवे पर शेर घड़ी के पास हुआ है। इस दर्दनाक हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस. प्रशासन की टीम मौके पर राहत.बचाव कार्य में लगी है। बस मसूरी से देहरादून लौट रही थी। हादसे के बाद मौके पर वाहनों की लंबी कतार लग गई।

दोपहर 12 बजे के बाद हादसे की खबर सामने आई थी। बस के खाई में गिरने की आवाज सुनते ही स्थानीय लोग मदद के लिए पहुंचे। तुरंत खाई में उतर घायलों को बाहर निकालना शुरू किया गया। हालांकि खाई में उतर घायलों को निकालने के लिए लोगों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। आइटीबीपी, एसडीआरएफए फायर और पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से खाई से लोगों को निकाला। एसडीएम नंदन कुमार, आइटीबीपी डायरेक्टर पीएस डंगवाल भी घटनास्थल पर पहुंचे। हादसे के कारण यहां कई किमी लंबा जाम लग गया।

Ad