नवीनतम

उत्तराखंड # यहां पेड़ पर लटक गई कार, चालक को पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से किया रेस्क्यू

ख़बर शेयर करें -
कार दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में जा गिरी, लेकन पेड़ पर लटकने से चालक बाल बाल बच गया

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जनपद के नाचनी में एक कार दुर्घटनाग्रस्त होकर पेड़ पर लटक गई। इसके साथ ही कार के चालक की जान भी हवा में अटक गई। सूचना पर पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से किसी तरह चालक को रेस्क्यू किया। पुलिस मीडिया सैल से प्राप्त सूचना के अनुसार 23 दिसंबर की रात्रि 22:00 बजे थाना नाचनी क्षेत्र के ग्राम प्रहरी त्रिलोक सिंह द्वारा मोबाइल के माध्यम से थाना नाचनी को सूचना दी गई कि एक वाहन ग्राम दाखिम के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया है, जिसमें चालक वाहन के अंदर ही फंसा हुआ है। सूचना पर थानाध्यक्ष नाचनी हेम चंद्र पंत मय पुलिस फोर्स तथा आपदा राहत/ बचाव उपकरणों के तत्काल घटनास्थल ग्राम दाखिम की ओर रवाना हुए तथा उक्त सम्बन्ध में एसडीआरएफ को भी सूचना दी गई। पुलिस टीम ने घटनास्थल पर जाकर देखा तो एक वाहन अल्टो संख्या- A/F, सड़क से लगभग 15 मीटर नीचे खाई की तरफ एकमात्र पेड़ पर लटका हुआ था, जिसमें चालक प्रहलाद राम पुत्र उत्तम राम निवासी ग्राम दाखिम थाना नाचनी जिला पिथौरागढ़ उम्र 35 वर्ष, वाहन के अंदर ही फंसा हुआ था। जिसे पुलिसकर्मियों द्वारा स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से सकुशल वाहन से बाहर निकाला गया। चालक को हल्की चोट आई थी जिसे पुलिस टीम द्वारा सुरक्षित उसके घर भिजवाया गया। रेस्क्यू टीम में एसओ हेम चंद्र पंत, कांस्टेबल सूर्य प्रकाश, मुकेश शर्मा, प्रकाश सिंह, नरेन्द्र कठायत शामिल रहे।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड