उत्तराखंड : अगले 24 घंटे इन जिलों के लिए रहेंगे भारी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
उत्तराखंड के अलग अलग जिलों में बारिश का दौरा जारी है। वहीं मौसम वैज्ञानिको के मुताबिक अगले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के चार जिलों में भारी बारिश के आसार है। जिसे देखते हुए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार अगले 24 घंटे के भीतर देहरादून, टिहरी, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में भारी बारिश के आसार हैं। जिसे देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में गर्जन के साथ बिजली कड़कने और भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। लोगों को संवेदनशील क्षेत्रों में न जाने की हिदायत दी है।
नौ जुलाई तक खराब रहेगा मौसम
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार आगामी नौ जुलाई तक इन जनपदों में मौसम ऐसा ही रहेगा। यहां तेज से भारी बारिश होने की आशंका है। जिसके चलते लॉगिन से सावधानी भरतने की भी अपील की है।